ब्रेकिंग बिल्हौर
कानपुर18दिसम्बर23*बिल्हौर पुलिस का नया कारनामा
70वर्षीय महिला ने बताया कि रेनू मिश्रा और उनके साथियों ने पुलिस के सामने की मारपीट पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही
बिल्हौर पुलिस ने जूनियर अधिवक्ता को फर्जी प्रार्थना पत्र पर किया गिरफ्तार
जबकि 70वर्षीय महिला की दुकानों पर जबरदस्ती रेनू नमक महिला एवम 6अज्ञात लोग कर रहे थे कब्जा
विरोध करने पर 70 वर्षीय महिला को रेनू और उनके अज्ञात साथियों बुरी तरह मारपीट
नानी को बचाने पहुंचे जूनियर अधिवक्ता के साथ भी की मारपीट अपने को फसता देख रेनू मिश्रा ने जूनियर अधिवक्ता के खिलाफ दी फर्जी मारपीट का प्रार्थना पत्र
पूर्व से सेटिंग गेटिंग माहिर
बिल्हौर पुलिस से सेटिंग कर जूनियर अधिवक्ता को पुलिस पकड़ थाने में बैठाया==सूत्र
पीड़ित 70वर्षीय महिला की नही की बिल्हौर पुलिस कोई सुनवाई
जिन दुकानों पर रेनू मिश्रा और उनके अज्ञात साथियों द्वारा कब्जा किया जा रहा था वो तीनो दुकानों की 70वर्षीय महिला की निजी है
70वर्षीय महिला और रेनू मिश्रा को इन दुकानों पर कोर्ट में चल चुका मुकदमा जिसमे 70वर्षीय महिला को कोर्ट के आदेश पर मिली थी दुकाने
पुलिस ने पीड़िता 70 बर्षीय महिला नही देखे कोई अभिलेख और फर्जी प्रार्थना पत्र कल से थाने में बैठाया जूनियर अधिवक्ता को
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,