भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर14दिसम्बर23*COMPUTER TECHNOLOGY & RESEARCH में एक रोजगार मेला का आयोजन किया गया
आज दिनांक 14/12/23, गुरुवार को, जिला स्कूल रोड, खरमनचक, भागलपुर स्थित हमारे संस्थान, COMPUTER TECHNOLOGY & RESEARCH (टेली एकेडेमी) जो की ICA EDU SKILLS PVT LID की एक फैन्चाइज़ है, में एक रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन सुबह 11 बजे, प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाज सेवी माननीय डा पंकज टंडन एवं संस्था के निदेशक श्री श्रवण शाह के द्वारा किया गया। इस मौके पर सुंदरवाती महिला महाविद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती डा अनामिका भी मौजूद थीं।इस मौके पर प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाज सेवी माननीय डा पंकज टंडन ने कहा की युवाओ के कौशल के ताकत से ही भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल कर सकता है, कौशल विकास के माध्यम से समाज की हर वर्ग को इसका लाभ मिले और भागलपुर के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में सेवा देने का मौका मिलेगा।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक श्रवण कुमार शाह ने कहा की युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सवाबलम्बन बनाना एवं इसको गति प्रदान करना ही ICA EDU SKILLS PVT LTD (टेली एकेडेमी) की प्राथमिकता है।
इस मौके पर सुंदरवती महिला महाविद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती डा अनामिका ने कहा की युवाओं के सुनहरे भविष्य की नीव तैयार करना ही इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य है।इस मौके पर भारत की प्रख्यात बहुराष्ट्रीय कंपनियां जैसे बंधन बैंक, एक्सेनचर, जेनपेक्ट एवं टेक महिंद्रा इत्यादि कंपनियों के एवं स्थानीय फर्म जैसे अमित ऑटोमोटिव, महिंद्रा मोटर्स, दादीजी ट्रैडर्स, प्रदीप स्टोर इत्यादि फर्म के प्रतिनिधि ने भाग लिया।इस मेले में इस संस्थान के एवं भागलपुर के आसपास के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के भाग लिया। आज के इस रोजगार मेले में प्रथम चरण के साक्षात्कार में लगभग 100 छात्र छात्राओं का चयन हुआ, एवं उन्हें अगले चरण के साक्षात्कार के लिए जल्द ही बुलावा आएगा। आज के इस रोजगार मेले में छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर खास राउर से कोलकाता से ICA EDU SKILLS PVT LTD के राष्ट्रीय प्लेसमेंट हेड श्री अरिंदम चैटर्जी एवं एरिया प्लेसमेंट मैनेजर रॉबिन सरकार आए थे। जिनके निर्देशन में साक्षात्कार का आयोजन हुआ। इनके अलावा इस मौके पर नील कृष्णा, रामा शंकर सिंह, श्वेता अग्रवाल मौजूद थे।
श्रवण शाह, निर्देशक, कंप्यूटर टेक्नॉलजी एण्ड रिसर्च (टेली अकडेमी), भागलपुर
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।