कौशाम्बी10दिसम्बर23*प्रधानाध्यापिका की सह पर सहायक अध्यापिका घर बैठे ले रही हैं वेतन*
*कौशाम्बी* जिले मे शिक्षा विभाग की मनमानी चरम सीमा पर बेशिक शिक्षा अधिकारी तहसील ब्लॉक स्तरों पर ध्यान नही दे रहे हैं जिससे बिद्यालय मे प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक सरकार से इतना बड़ा वेतन लेने के बाद भी बिद्यालय मे कभी आते हैं कभी नही आते जब कि सरकार ने अध्यापकों को आन लाईन हाजिरी लगाने का कड़ा निर्देश दिया है लेकिन उच्च अधिकारियों की लापरवाही के चलते अध्यापक व अध्यापिका ने घर बैठे हाजिरी लगाकर सरकार को गुमराह कर घर बैठे वेतन ले रहे हैं
नेवादा ब्लॉक के दरियापुर गाव मे प्रयमरी विद्यालय मे शनिवार को कुछ पत्रकार साथी पहुंचे तो वहां पर जांच पड़ताल करने पर काफी खामियां मिली है देखा गया कि प्रधानाध्यापिका के सह पर एक सहायक अध्यापिका ने बेशिक शिक्षा कार्यालय को बिना अवगत कराये या फिर बिना आन लाईन छुट्टी लिये आये दिन घर बैठकर वेतन ले रही हैं अब सवाल उठता है कि सरकार शिक्षा विभाग मे पानी जैसे पैसा खर्च कर रही है लेकिन फिर भी शिक्षा विभाग पटरी से उतर चुका है अब सरकार का खूब पढ़ो आगे बढ़ो का सपना कैसे साकार होगा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सुजीत कुमार का ध्यान दरियापुर की ओर आकृष्ट करने को कहा है
More Stories
जम्मू 09मई25: द्रास में भी हैवी सेलिंग शुरू हो गई है।
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*