कानपुर09दिसम्बर23*किदवईनगर मैट्रो पुल के नीचे आवास विकास हंसपुरम के व्यक्ति का शव मिला।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक
*आज दिनांक 09/12/23 को थाना किदवई नगर के अंतर्गत गौशाला चौराहे के पास मेट्रो पुल के पिलर नम्बर-31 के नीचे किदवईनगर पर एक व्यक्ति जिसका नाम कार्तिकेय सोनी पुत्र स्वर्गीय राजकुमार सोनी निवासी 5 सी/346 आवास विकास हंसपुरम थाना नौबस्ता कानपुर नगर उम्र लगभग 25 वर्ष का शव प्राप्त हुआ हैं। मौके पर पुलिस एवं फील्ड यूनिट टीम मौजूद हैं। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद है।पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है।*
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक