मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आजतक की रिपोर्ट
मथुरा07दिसम्बर23*महिलाओं ने किया पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन।
—मथुरा हाईवे स्थित मिर्जापुर और नरौहली गाँव की महिलाओं के द्वारा पानी की बंद पड़ी टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया वहीं महिलाओं का भी कहना था कि चुनाव होने के बाद कोई भी पार्षद या कोई भी विधायक उनके गांव में नहीं आया है जिससे कि बंद पड़ी पानी की टंकी को चालू कराया जा सके मैं महिलाओं ने कहा कि पानी पीने के लिए उन्हें प्रतिदिन100 रुपये का पानी खरीदना पड़ता है जिसके कारण इतनी महंगाई के समय में 100 रुपये का पानी खरीदना महिलाओं को भारी पड़ रहा है और उन्होंने कहा है कि अगर जल्द से जल्द यह पानी की टंकी चालू नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे महिलाओं ने कहा कि पानी की टंकी की शिकायत उनके द्वारा कई दफा उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी किसी का भी इस और ध्यान नहीं है सुनिए महिलाओं ने क्या कुछ कहा पानी की टंकी को चालू करने को लेकर।
More Stories
बनारस22मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कासगंज22मई25* प्रधानमंत्री द्वारा भगवान वराह कासगंज को विकास की 724 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात प्राप्त हुई
लखनऊ22मई25*यूपी में आंधी-तूफान और बिजली ने बरपाया कहर,बीते 24 घंटे में 34 लोगों की मौत