मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आजतक की रिपोर्ट
मथुरा07दिसम्बर23*महिलाओं ने किया पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन।
—मथुरा हाईवे स्थित मिर्जापुर और नरौहली गाँव की महिलाओं के द्वारा पानी की बंद पड़ी टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया वहीं महिलाओं का भी कहना था कि चुनाव होने के बाद कोई भी पार्षद या कोई भी विधायक उनके गांव में नहीं आया है जिससे कि बंद पड़ी पानी की टंकी को चालू कराया जा सके मैं महिलाओं ने कहा कि पानी पीने के लिए उन्हें प्रतिदिन100 रुपये का पानी खरीदना पड़ता है जिसके कारण इतनी महंगाई के समय में 100 रुपये का पानी खरीदना महिलाओं को भारी पड़ रहा है और उन्होंने कहा है कि अगर जल्द से जल्द यह पानी की टंकी चालू नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे महिलाओं ने कहा कि पानी की टंकी की शिकायत उनके द्वारा कई दफा उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी किसी का भी इस और ध्यान नहीं है सुनिए महिलाओं ने क्या कुछ कहा पानी की टंकी को चालू करने को लेकर।
More Stories
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,