मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आजतक की रिपोर्ट
मथुरा07दिसम्बर23*महिलाओं ने किया पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन।
—मथुरा हाईवे स्थित मिर्जापुर और नरौहली गाँव की महिलाओं के द्वारा पानी की बंद पड़ी टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया वहीं महिलाओं का भी कहना था कि चुनाव होने के बाद कोई भी पार्षद या कोई भी विधायक उनके गांव में नहीं आया है जिससे कि बंद पड़ी पानी की टंकी को चालू कराया जा सके मैं महिलाओं ने कहा कि पानी पीने के लिए उन्हें प्रतिदिन100 रुपये का पानी खरीदना पड़ता है जिसके कारण इतनी महंगाई के समय में 100 रुपये का पानी खरीदना महिलाओं को भारी पड़ रहा है और उन्होंने कहा है कि अगर जल्द से जल्द यह पानी की टंकी चालू नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे महिलाओं ने कहा कि पानी की टंकी की शिकायत उनके द्वारा कई दफा उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी किसी का भी इस और ध्यान नहीं है सुनिए महिलाओं ने क्या कुछ कहा पानी की टंकी को चालू करने को लेकर।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें