अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या07दिसम्बर23*पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार भेजा न्यायालय
भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने अभियान चलाकर चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मवई थाना क्षेत्र के चार अभियुक्तगण न्यायालय में चल रहे विचाराधीन मुकदमे में तारीख पेशी पर हाज़िर नहीं हो रहे थे जिनके विरुद्ध न्यायालय द्दारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।इन चारों वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए मवई थानाध्यक्ष आशा शुक्ला,उपनिरीक्षक गुलाम रसूल,उपनिरीक्षक विकास कुमार चैरसिया,हेड का0 मोहम्मद फारूक खान व जितेंद्र यादव की टीम ने बुधवार की भोर में इन वारंटियों को पकड़ने का अभियान चलाकर किल्लन पुत्र बहरैची 50 वर्ष,राम नेवल पुत्र बहरैची 52 वर्ष राम केवल पुयर बहरैची 55 वर्ष निवासी ग्राम मंझनपुरिया मजरे भैसौली व जगन प्रसाद पुत्र स्व0 भरोसे 52 वर्ष निवासी ग्राम नेवाजपुर थाना मवई को गिरफ्तार कर लिया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्त अदालत में चल रहे विचाराधीन मुकदमे काफी समय से हाजिर नही होने के कारण अदालत ने उक्त चारों अभियुक्त गणों के खिलाफ एंनबीडब्लू वारंट जारी किया था जिसका पालन करते हुए चारों वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग