कौशाम्बी06दिसम्बर23*शोषितों वंचितों मजलूमों के हकों की लड़ाई लड़ते रहे बाबा साहब- प्रीतम पटेल*
*कौशाम्बी।**संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद समाज सेवी नेता प्रीतम पटेल ने कहा कि शोषितों, वंचितों, मजलूमों के हकों की लड़ाई हमेशा बाबा साहब लड़ते रहे। प्रीतम पटेल ने मनौरी में डॉ० भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर 68 वें परिनिर्वाण दिवस पर उनके जीवन संघर्ष को याद करने के बाद उक्त बातें कही।
प्रीतम पटेल ने इस अवसर पर कहा कि अम्बेडकर साहब हमेशा से शोषितों वंचितों मजलूमों के हक व अधिकार की लड़ाई सामंतों से लड़ते रहे और सबको वह बराबरी का अधिकार दिलाना चाहते थे। आगे उन्होंने कहा कि आरएसएस गैर-बराबरी का समाज बनाती है। भाजपा उसी एजेण्डा को लेकर चलती है। वह उन्मादी समाज का निर्माण कर रही है। लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा के लिए हम लोग संघर्ष जारी रखेंगे। प्रीतम पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने संविधान की मूलभूत संरचना के साथ अपने हर फैसाले में खिलवाड़ किया है।
उन्होंने कहा कि समता मूलक समाज के लिए बाबा साहेब की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। बाबा साहब ने ऐसे समाज का सपना देखा था जिसमे गैर बराबरी और भेदभान का स्थान न हो आज के हालातों से डरने वलों को बाबा साहब का संघर्ष याद करना चाहिए, इससे जरूर रास्ता मिलेगा और परिवर्तन होगा। लोगों को संबोधित करते हुए समाज सेवी प्रीतम पटेल ने कहा कि बाबा साहब का संविधान न होता तो गरीब का बेटा कभी बड़े पदों तक नहीं पहुंच पाता इस अवसर पर बृजेश्वर सिंह ,अरुण पटेल, प्रशांत पांडेय ,मोनू ,संदीप मिश्रा ,नंद लाल सहित तमाम लोगों ने अपने विधार रखें।
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *