कानपुर नगर03दिसम्बर23*09 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं आर्बीट्रेशन वादों हेतु विशेष लोक अदालत होगी आयोजित*
**दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं आर्बीट्रेशन वादों हेतु विशेष लोक अदालत होगी आयोजित*
अपर जिला सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर *श्रीमती शुभी गुप्ता* द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय *जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वितीय* द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में दिनांक- 09 दिसम्बर 2023 को आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विशेष लोक अदालत आर्बीट्रेशन वाद एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में *माननीय जनपद न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वितीय* की अध्यक्षता में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह- समझौता के आधार पर किया जाएगा जिसमें बैंकों के ऋण संबंधित वादों, इलेक्ट्रिसिटी वादों, मोटर दुर्घटना से संबंधित वादों, शमनीय वादों एवं प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंकों के ऋण संबंधित वादों का भी निस्तारण किया जाएगा।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–