भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर03दिसम्बर23*नए थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
आज दिनांक 3 दिसंबर 20 23 को मुजाहिदपुर थाना के प्रांगण में नए थाना अध्यक्ष श्री देव आनंद पासवान जी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिस बैठक का संचालन प्रोफेसर एजाज अली रोज ने किया जब के धन्यवाद ज्ञापन जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ने की बैठक में सभी सदस्यों ने मोजाहिदपुर थाना में श्री देव आनंद पासवान को मोजाहिदपुर थाना भेजने पर भागलपुर के एस एस पी को बधाई दी है और कहां के श्री देवानंद के नेतृत्व में मुजाहिदपुर क्षेत्र के अंतर्गत सभी मोहल्ले एवं वार्ड में शांति सद्भाव के माहौल में काम काम करेंगे विशेष कर यातायात की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इस मौके पर सभी सदस्यों ने नए थाना अध्यक्ष श्री देवानंद पासवान जी को अंग वस्त्र एवं बुके एवं माला देकर स्वागत किया स्वागत करने वाले में प्रोफेसर एजाज अली रोज ,श्री ब्रह्मदेव शाह ,महबूब आलम ,मोहम्मद तकी अहमद जावेद ,गोविंद अग्रवाल ,श्री केसरी ,अनवर खान, बदरुद्दीन उर्फ चुना, श्यामल ,पप्पू, चंदन, श्री चंदन कुशवाहा ,सलीम सुगंध ,मोहम्मद इम्तियाज, श्री संजय हरि, मोहम्मद रेहान, मोहम्मद आफताब ,श्री प्रकाश चंद्र गुप्ता, श्री सत्यनारायण शाह ,श्री मनोज सिंह, श्रीमती उषा देवी, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद शाहिद, के अलावा काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे अंत में सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया की शांति सद्भाव विधि व्यवस्था हेतु हमेशा काम करते रहेंगे।
More Stories
दिल्ली27दिसम्बर24*मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस ने शोक प्रस्ताव पारित किया;
लखनऊ27दिसम्बर24*UP 70 से अधिक IPS अफसरों की पदोन्नति पर मुहर
(SD) सोनभद्र-*27दिसम्बर24*लापरवाही बरतने पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई…….!!*