May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर02दिसम्बर23*एस. जे. पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ 38 वां एनुअल स्पोर्ट्स डे।

जयपुर02दिसम्बर23*एस. जे. पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ 38 वां एनुअल स्पोर्ट्स डे।

जयपुर02दिसम्बर23*एस. जे. पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ 38 वां एनुअल स्पोर्ट्स डे।

जयपुर से ब्रजेश पाठक की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

जनता कॉलोनी स्थित एस.जे. पब्लिक स्कूल में 2 दिसंबर 2023 शनिवार को 38 वां वार्षिक खेलकूद समारोह” एस्पिरेशन dare to win भव्य रूप में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी, SBI ऑफिसर्स एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष श्री रामावतार सिंह जाखड़ रहे ।विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री सुभाष जी गोलेछा एवं प्रबंध समिति के माननीय सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । विद्यालय प्राचार्या श्रीमती नीरज बेनीवाल ने मुख्य अतिथि एवं शिक्षा समिति के पदाधिकारी गण का स्वागत किया l इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गणेश वंदना ,स्वागत गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विद्यालय की हेड गर्ल दक्षी शर्मा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया । विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत कराटे प्रदर्शन की सभी ने भरपूर सराहना की । विद्यालय प्राचार्या श्रीमती नीरज बेनीवाल ने वार्षिक खेलकूद रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की ।मुख्य अतिथि श्री जाखड़ ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में कीर्तिमान स्थापित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने बास्केटबॉल, वॉलीबॉल क्रिकेट, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो एवं विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत कियाl उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को निरंतर दृढ़ संकल्प और निष्ठा के साथ अग्रसर होते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री सुभाष जी गोलेछा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें असफलता से ना घबरा कर निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय प्राचार्या श्रीमती नीरज बेनीवाल ने अपने प्रेरक भाषण में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को उत्साह ,जोश, और जुनून के साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विद्यालय के ध्वज को प्राचार्या को सोंपने के साथ ही वार्षिक खेलों के संपन्न होने की घोषणा की गई। विद्यालय के हेड बॉय शिवांग गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.