लखनऊ01दिसम्बर23* रिजर्व पुलिस लाइन, लखनऊ स्थिति संगोष्ठी सदन में ‘‘यातायात माह-2023’’ के समापन समारोह आयोजित किया गया
यह कार्यक्रम संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट लखनऊ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट लखनऊ ने अपने उदबोधन में व्यक्तियों से *”यातायात नियमों का पालन करने में गर्व महसूस करना चाहिए”* की अपील की। *‘‘यातायात माह-2023’’* के सफल संचालन में योगदान देने वाले लखनऊ यातायात पुलिस, ट्रैफिक वालण्टियर्स, रेडियो मिर्ची की टीम, फीवर एफएम की टीम एवं सोशल मीडिया/प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से आम जनमानस में जागरूकता लाने के लिए उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। लखनऊ पुलिस ने कुल 502 विद्यालयों के लगभग 50,000 विद्यार्थियों को एवं प्राइवेट वाहन/आटो-रिक्शा/ई-रिक्शा चालकों को कार्यशाला, रैली, आई0पी0 सिस्टम एवं चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया तथा यातायात नियमों का पालन करने में स्वंय को गौरवान्वित महसूस करने पर बल दिया गया। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध एमवी एक्ट में निहित प्राविधानों के तहत कुल 60,773 चालान तथा दो या दो से अधिक बार गति सीमा का उल्लंघन करने वाले 121 वाहन स्वामी/चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा अभियोग भी पंजीकृत कराया गया है। इस अवसर पर उपरोक्त उच्चाधिकारीगण के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में नियुक्त समस्त सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, समस्त यातायात निरीक्षक, यातायात कर्मचारीगण, एनसीसी के कैडेट, रेडियो मिर्ची की टीम, फीवर एफएम की टीम एवं सोशल मीडिया/प्रिन्ट मीडिया एवं ट्रैफिक वालन्टियर्स उपस्थित रहे।

More Stories
हमीरपुर27अक्टूबर25-बुंदेलखंड में विकास के दावे हुए बेनकाब,
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*