कानपुर नगर से कैमरामैन नुरुल हसन के साथ जावेद अंसारी की रिपोर्ट यूपी आजतक
कानपुर नगर30नवम्बर23*यातायात माह नवम्बर का समापन समारोह कार्यक्रम मर्चेन्ट चेम्बर हाल में आयोजित किया गया।
*यातायात माह नवम्बर 2023 समापन समारोह के अवसर पर मर्चेन्ट चैम्बर हॉल में मुख्य अतिथि श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन श्री आलोक सिंह का श्रीमान पुलिस आयुक्त डॉ0आर0के0 स्वर्णकार ने स्वागत किया।इस मौके पर JCP L/O श्री आनन्द प्रकाश तिवारी व डीसीपी पश्चिम श्री विजय ढुल ,डीसीपी पूर्वी श्री तेजस्वरूप, डीसीपी सेन्ट्रल श्री प्रमोद कुमार ,अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक सुश्री अंकिता शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस मौके पर KDMA के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। प्रस्तुति के पश्चात सभी को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की शपथ दिलाई गई। KDMA के छात्र-छात्राओं एवं ट्रैफिक वॉलंटियर्स व स्कूल प्रबन्धक को मुख्य अतिथि श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह व श्रीमान पुलिस आयुक्त डॉ0आर0के0 स्वर्णकार द्वारा सम्मानित किया गया।*

More Stories
नई दिल्ली31अक्टूबर25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से सुबह की बड़ी खबरें
नई दिल्ली31अक्टूबर25*31 अक्टूबर 2025 , शुक्रवार*आज का राशिफल*
नई दिल्ली31अक्टूबर25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*