September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर24नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कानपुर24नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[24/11, 3:57 pm] Monu shivrajpur: कानपुर / चौबेपुर

लोहिया कॉर्प लिमिटेड में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रक्तदान शिविर में फैक्ट्री के कर्मचारियों वा ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारियों ने किया रक्तदान

इस शिविर में लगभग 70 लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान करने में लोगों का दिखा उत्साह

फैक्ट्री के जीएम ने बताया इस रक्तदान शिविर से जरूरतमंद लोगों तक रक्त पहुंचाया जा सकता है

रक्तदान महादान के अवसर पर लगा विशाल रक्तदान शिविर

चौबेपुर स्थित लोहिया ग्रुप में लगा विशाल रक्तदान शिविर। शिविर का उद्घाटन मैडम माधवी गोलाश, चीफ पीपुल ऑफिसर और श्री कृष्ण गोपाल गुप्ता, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कुलदीप पाठक, कुमार वैभव , नागेंद्र सिंह और एचडीएफसी बैंक से सुधीर जी मौजूद रहे।
[24/11, 3:59 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने 4 दिसंबर तक बढ़ाई AAP सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत*
[24/11, 4:00 pm] +91 83033 19685: कानपुर / चौबेपुर

लोहिया कॉर्प लिमिटेड में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रक्तदान शिविर में फैक्ट्री के कर्मचारियों वा ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारियों ने किया रक्तदान

इस शिविर में लगभग 70 लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान करने में लोगों का दिखा उत्साह

फैक्ट्री के जीएम ने बताया इस रक्तदान शिविर से जरूरतमंद लोगों तक रक्त पहुंचाया जा सकता है

रक्तदान महादान के अवसर पर लगा विशाल रक्तदान शिविर

चौबेपुर स्थित लोहिया ग्रुप में लगा विशाल रक्तदान शिविर। शिविर का उद्घाटन मैडम माधवी गोलाश, चीफ पीपुल ऑफिसर और श्री कृष्ण गोपाल गुप्ता, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कुलदीप पाठक, कुमार वैभव , नागेंद्र सिंह और एचडीएफसी बैंक से सुधीर जी मौजूद रहे।
[24/11, 5:14 pm] +91 6387 133 220: कानपुर ब्रेकिंग ,, अपडेट

पत्रकार मुकेश गौतम को फोन पर धमकी देने वालो पर
बाबू पुरवा पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हैं मुकदमा किया दर्ज

सुपर टेंट के संचालक हाजी मुन्ना के खिलाफ खबर चलाने को लेकर पत्रकार मुकेश गौतम को दी गई थी फोन पर धमकी

पुलिस ने धारा 506 लिख कर की कार्यवाही

धमकी देने वाले हाजी मुन्ना के गुर्गे वसीक और विशाल ठाकुर पर मुकदमा हुआ दर्ज

पूरा मामला बाबू पुरवा थाना क्षेत्र का
[24/11, 5:38 pm] +91 91203 54759: ब्रेकिंग न्यूज

चौबेपुर के ओम नगर मोहल्ले की सभी सड़के खस्ताहाल

क्षेत्रीय लोगों द्वारा इस मुद्दे को लेकर कई बार ब्लाक मे शिकायत करने के बावजूद नहीं कोई सुनवाई

कहीं टूटी नाली तो कहीं उखड़ा खदंजा और रोड मे गड्ढे गड्ढे नजर आने लगे लेकिन कोई ख्याल नहीं

क्योंकि प्रशासन गरीब का घर उजाड़ने मे व्यस्त है
[24/11, 6:20 pm] +91 98390 07757: *✍🏻 बिग ब्रेकिंग कानपुर:-*

*👉🏻 कमिश्नरेट कानपुर के सेंट्रल जोन में एक कोचिंग मंडी का एक चर्चित थाना काकादेव के चौकी पांडू नगर में गाड़ियों की कटाई का बना नया ठिकाना, जहां चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला की छत्रछाया में बेखौफ़ होकर चल रहा है गाड़ियों की कटाई का खेल*

*👉🏻 थाना काकादेव के चौकी पांडू नगर में पुरानी गाड़ियों खरीद और बिक्री का बोर्ड लगाकर की जा रही है गाड़ियों की कटाई, स्थानीय चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला की भुमका संदिग्ध, सूत्र*

*👉🏻 विगत कुछ दिनों पहले रात में पुलिस ने डाला था गाड़ी कटाई वाले नए ठिकाने पर छापा, दिखीं थी संदिग्ध स्थितियां, हो रही थी गाड़ी कटाई, सूत्रों की माने तो अधिकारियों के आदेश पर चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला ने जब्त किए थे कटी हुई गाड़ियों के पार्ट्स, लेकिन कार्रवाही न करते हुए इस घटना को पचा गये पांडू नगर चौकी प्रभारी*

*👉🏻 सेंट्रल जोन में बने गाड़ी कटाई के नए ठिकाने और संबंधित थाना काकादेव क्षेत्र के पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर सनीसनी खेज खुलासा शीघ्र ही!*

*👉🏻 क्या सेंट्रल जोन में थाना काकादेव क्षेत्र के चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला की सेटिंग से बनाया गया है गाड़ी कटिंग का नया ठिकाना, जहां रात के अंधेरों में होती है चोरी की गाड़ियों की कटाई, गाड़ियों के सेल पर्चेज का बोर्ड लगाकर हो रहा है गाड़ी कटिंग का बड़ा खेल।*
[24/11, 6:38 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली*

*अडानी-हिंडनबर्ग मामले में SC ने सभी पक्षों से लिखित दलीलें मांगी*

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है

“हमें हिंडनबर्ग रिपोर्ट को तथ्यात्मक रूप से सही मानने की जरूरत नहीं है”

CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा
[24/11, 7:50 pm] +91 6388 289 550: _*कानपुर ब्रेकिंग*_

_*👉कानपुर कमिश्नरेट में पुलिसकर्मी ही नहीं सुरक्षित,सत्ताधारी दबंगों के आगे सचेण्डी पुलिस नतमस्तक*_

_*👉सूत्रों से आ रही जानकारी के अनुसार बीती रात कल्याणपुर थाने में तैनात सिपाही पर हुआ जानलेवा हमला*_

_👉आप को बताते चलें पूर्व में सचेण्डी में तैनात रहे सिपाही पर ड्यूटी से आते वक़्त भीमसेन स्थित आवास के बाहर घात लगाए बैठे भानू यादव पुत्र रामकरण अपने कुछ अज्ञात साथियो के साथ मिल कर जानलेवा हमला किया एवं सिपाही को मरणासन्न हालत में छोड़ गए होश आने पर सचेण्डी पुलिस को जानकारी एवं तहरीर भी दी परन्तु सत्ताधारी क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य के आगे कानपुर कमिश्नरेट पुलिस नतमस्तक नजर आ रही चौबीस घंटे बीतने के बाद भी ना ही सत्ता का संरक्षण प्राप्त दबंग हमलावरो की गिरफ्तारी हुई और ना ही लिखा गया मुकदमा_

_*👉सूत्र- सचेण्डी में तैनाती के वक़्त उक्त सिपाही ने क्षेत्र के अवैध कार्यो और जरायम पर कसा था शिकंजा जिसके चलते राजनीतिक दबाव में हुआ था ट्रांसफर ,तैनाती के समय हुवे आर्थिक नुकसान के खुन्नस में हुआ हमला*_

_👉ऐसे में सोचने वाली बात यह जब जिले मे पुलिस कर्मी ही नहीं सुरक्षित तो आम जनता की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होना लाजमी है_

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.