कानपुर24नवम्बर23*स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर भड़के धीरेन्द्र शास्त्री, कहा इसकी बाँध दो ठठरी।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक।
श्री बागेश्वर बालाजी महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन को बेताब कानपुर के लोगों का इंतजार आखिरकार खत्म हुई हो गया., क्योंकि खुद श्री बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों से मिलने कानपुर चले आए। कानपुर की धरती पर उनके चरण कमल पढ़ते ही शहर भक्ति से ओतप्रोत हो गया। धीरेंद्र शास्त्री श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित सुनील शुक्ला के आवास पर लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। वह जैसे ही अपनी कार से बाहर निकले वैसे ही पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी से प्रार्थना है. की सब हिन्दू एक हो. चाहे पंथ अनेक हो. भारत देश हिन्दू राष्ट्र तभी बनेगा जब हिन्दू एक होगा। वही स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की ठठरी बाँध देनी चाहिए। क्योकि यह रावण के खानदान के है. अगर हिन्दुओ के देश में रामायण नहीं पढाई जायेगी तो क्या पाकिस्तान में पढ़ाई जाएगी
बाईट – धीरेन्द्र शास्त्री

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम
लखीमपुर खीरी27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सुल्तानपुर27अक्टूबर25*सस्पेंड किये गये सीएमओ साहब-