पंजाब 23 नवम्बर 2023* कंधवाला रोड नहर पर नगर निगम के कर्मचारियों ने की सफाई
संवाददाता- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 23 नवम्बर 2023* कंधवाला रोड नहर पर नगर निगम के कर्मचारियों ने की सफाई
प्रशासन ने लोगों से की अपील: कचरा नहर में न फैंके
अबोहर, 23 नवंबर (शर्मा/सोनू): स्थानीय कंधवाला रोड नहर पर आज नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने सफाई की। गत दिनों बीते छठ पूजा व अन्य त्यौहारों के बाद यहां काफी मात्रा में कचरा जमा हो गया था जिसे सफाई कर्मचारियों ने हटाया। इधर नगर निगम प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि नहर में कचरा न फैंके इससे पानी प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि नहरी पानी यदि दूषित होगा तो हमारी फसलें भी प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि कई बार लोग खराब हुई दवाईयां आदि भी नहर में फैंक देते हैं जो हमें काफी नुक्सान पहुंचाते हैं।
फोटो:1, सफाई करते कर्मचारी।
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम