अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या20नवम्बर23*बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार थाना क्षेत्र के सैमसी मोड़ पर रविवार को बाइक और साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा पहुंचाया।जहां युवक हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
ग्राम आनंदी पांडेय पुरवा मजरे बिहारा निवासी राम अभिलाख (45) पुत्र ब्रह्मादीन रविवार को साइकिल से मां की तेरहवीं का कार्ड बांटने जा रहा था।जैसे ही वह सैमसी मोड़ पर पहुंचा वैसे ही सामने से आ रहे चंद्रा मऊ निवासी राहिल की बाइक साइकिल से भिड़ गई।इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
More Stories
जयपुर10मई2025*मुस्कान’ थीम पर स्पेक्ट्रम 2024- 25 वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन
जम्मू10मई25*राजौरी में मिसाइल हमले में शहीद हुए थापा
नई दिल्ली10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें.