कौशाम्बी20नवम्बर23*रक्षक ही बन रहे है भक्षक*चेकिंग के दौरान हुआ हादसा*
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार चौराहे पर चेकिंग के दौरान दो बाइको में हुई टक्कर। टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों बाईक सवार को गंभीर चोटे आयी। जिसमें पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोलुहा निवासी मुन्ना त्रिपाठी को सिर में गहरी चोट लगने से सिर फट गया l हादसा देख चेकिंग के दौरान मौजूद पुलिस दुर्घटना स्थल से भाग खड़ी हुई। हादसे में घायल व्यक्ति आधे घंटे तक तड़पता रहा जब परिजन को पता चला तो घायल को लेकर इलाज के लिए प्रयागराज ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही घायल मुन्ना त्रिपाठी की मृत्यु हो गयी।
*कौशाम्बी से यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक*
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें