अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या16नवम्बर23*जुआ खेल रहे 11 युवकों के पास से एक लाख पैंसठ हजार 800 सौ रुपए बरामद
भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली के श्री राम वार्ड के मोहल्ला रामनगर में बीती रात कोतवाली रुदौली पुलिस ने जुआ खेल रहे 11 युवकों के पास से एक लाख पैंसठ हजार 800 सौ रुपए बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत चौकी प्रभारी भेलसर की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया मंगलवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली के पीछे जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी।चौकी प्रभारी भेलसर दृवेश द्विवेदी,उप निरीक्षक शेखर राज सिंह,महिला उपनिरीक्षक स्तुति गुप्ता के साथ पुलिस बल ने घेरा बंदी कर जुआ खेल रहे श्री राम वार्ड के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी के एक प्लाट से सनी गोयल,नव प्रभात,मनीष अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल,कुशल अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,यश उदयराज व कमाल अहमद निवासी कोठी रुदौली समेत ग्यारह युवकों को ताश के पत्ते समेत एक लाख पैसठ हजार आठ सौ रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस को फड़ पर रुपया 50380 व जामा तलासी में रुपया 115420/- मिले है। चौकी प्रभारी भेलसर दृवेश द्विवेदी की तहरीर पर जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर किया गया।
More Stories
नई दिल्ली11अगस्त2025*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली11अगस्त25*आज का राशिफल*
नई दिल्ली11अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..**