यूपीआजतक न्यूज़ अलीगढ़ 16नवम्बर2023 की खास खबरें
✒️ *उत्तर प्रदेश में 490 करोड़ के निवेश से बदली जाएगी 9 ऐतिहासिक धरोहरों की सूरत*
उत्तर प्रदेश को पर्यटन के लिहाज से देश का फेवरेट डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में प्रदेश की 9 चुनिंदा ऐतिहासिक धरोहरों को लग्जरी होटल समेत एडैप्टिव रीयूज एसेट्स में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप, इस विषय में एक विस्तृत कार्ययोजना का निर्माण हुआ था जिसको अमलीजामा पहनाने का दायित्व उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को सौंपा गया है। इस क्रम में जो खाका खींचा गया है उसके अनुसार कुल 490 करोड़ रुपए के निवेश के जरिए इन ऐतिहासिक धरोहरों की रूपरेखा तय की गई है। इस कार्य को अंजाम देने के लिए एजेंसियों के निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कार्ययोजना के अनुसार, लखनऊ के छतरमंजिल में 100 करोड़ रुपए के निवेश से कायाकल्प का मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं, मिर्जापुर के चुनार फोर्ट व झांसी के बरुआ सागर फोर्ट में भी 100-100 करोड़ रुपए के निवेश से मेकओवर की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।
✒️ *स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की मांग के बीच अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी*
स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की मांग के बीच समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ी है। स्वामी प्रसाद मौर्या के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का साफ मानना है। किसी धर्म पर बात नहीं रखनी है। जो जैसा धर्म है। उसको हम स्वीकार करते हैं। हमारी पार्टी का मानना है कि कोई धर्म पर कुछ ना कहे जो धर्म जैसा है उसको वैसे ही स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि आगे कहा कि हमने मध्य प्रदेश मेंअपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ा है। हमें उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में ही आएंगे। गठबंधन की बात हमेशा होती रही हैअभी भी हुई है आगे फिर होगी। दरअसल, स्वामी प्रसाद ने दीपावली के दिन अपनी पत्नी की पूजा करते हुए तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है। चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें। वे सही मायने में देवी हैं। क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।
✒️ *बीजेपी व बजरंग दल के दबंगों ने भीम आर्मी कार्यकर्ता के घर में घुसकर बोला हमला*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सराय लवरिया में भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने दलित समाज के लिए काम करने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता के घर देर रात 8 से 10 बाइक सवार भाजपा और बजरंग दल के दबंग लोगों ने दलित परिवार के घर में घुसकर लाठी,डंडे,लोहे की रोड और धारदार हथियारों से हमला बोलते हुए घर में मौजूद सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की। दबंगों ने बहन-बेटियों के कपड़े फाड़े जाने का आरोप लगाया है। वहीं मनुवादी सोच के दबंगों द्वारा आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता के घर में घुसकर की जा रही मारपीट की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया। यहां से घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
✒️ *भाई दूज पर महिलाओं को ढोने के लिए कम पड़ी बस व ट्रेनों की संख्या*
दीपावली और गोवर्धन पूजा के बाद बुधवार को सबसे अधिक महिलाओं की भीड़ भाई दूज के अवसर पर देखने को मिली। बुधवार सुबह से सैकडों की संख्या में महिलाएं भाई दूज का टीका लगाने के लिए बस और ट्रेनों का इंतजार करते नजर आई। वहीं गांधी पार्क बस अड्डे पर आगरा, एटा, हाथरस, बदायू, और बरेली के लिए बसों का संचालन किया गया। बुधवार को हालत यह रही कि यात्रियों के संख्या के आगे बसों की संख्या कम पड़ गई। आगरा रूट पर चलने वाली बसें स्टेशन में घुसते ही फुल हो जा रही थी। जिसके बाद यात्रियों को दूसरे बस का इंतजार करना पड़ा। वहीं एटा रूट पर बसों की संख्या कम रही। जिससे सैकड़ों महिलाएं परेशान रही। दोपहर 12 बजे के करीब एक बस आई तो वह भी कम पड़ गई। सारसौल बस अड्डे से दिल्ली, बल्लभगढ़ और मसूदाबाद से मथुरा और बुलंद शहर के लिए बसों का संचालन किया गया। लेकिन यहां भी बसों की भारी कमी देखने को मिली। महिलाओं को मथुरा और अन्य जगहों के लिए बसों का इंतजार करना पड़ा। अलीगढ़ जंक्शन पर ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखने को मिली। अलीगढ़ से हाथरस और टूंडला को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या अधिक रही। वहीं टूंडला अलीगढ़ ईएमयू में सुबह महिलाओं की भारी भीड़ रही। इसके अलावा दिल्ली से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी महिलाओं ने यात्रा की।
✒️ *एसएसपी ने लंबे समय से जमे 80 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव*
अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बुधवार देर रात पुलिस चौकी एवं थानों में तैनात जिले भर के 80 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदल डाले। इससे संबंधित दरोगाओं में खलबली मच गई है। संभावना है कि अगले कुछ दिनों में लंबे समय से थाने का प्रभार देख रहे। थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदले जा सकते हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी ने कानून एवं शांति व्यवस्था को देखते हुए यह बदलाव किया है। इनमें 20 एसआई,चौकी इंचार्ज के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। जिन्हें विभिन्न थानों ,चौकी पर स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा चुनाव संबंधी निर्देशों के दृष्टिगत 44 सब इंस्पेक्टर के सब डिवीजन,सर्किल में भी बदलाव किया गया है। गैर जनपद से आए 19 दरोगाओं को भी थाना,चौकी पर तैनाती दी गई है। जबकि तीन लापरवाह दरोगाओं को पुलिस लाइन भेजा गया है।
✒️ *पटाखों के धुएं से उत्पन्न प्रदूषण से फूला दम, बढ़ने लगे निमोनिया व सांस के मरीज*
दीपावली में बढ़े प्रदूषण ने सेहत के लिए खतरा बढ़ा दिया है। एक ओर सांस रोगी, सर्दी खांसी के मरीजों में भारी इजाफा हुआ है। दूसरी ओर निमोनिया के केस में 25 फीसदी तक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। निजी से लेकर सरकारी ओपीडी में बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी निमोनिया से ग्रसित पाए जा रहे हैं। दीपावली का जश्न सेहत पर भारी पड़ने लगा है। दीपावली को बीते तीन दिन हो चुके हैं। पर प्रदूषण की मात्रा कम नहीं हुई है। बढ़े प्रदूषण ने बीमारियों को पनपाने का काम किया है। प्रदूषण की वजह सीओपीडी यानि सांस, फेफड़े, सर्दी बुखार और तो निमोनिया के केसों में बढ़ोत्तरी कर दी है। बीतें तीन दिनों में जहां बुखार के मरीजों की संख्या दोगुनी तो निमोनिया के मरीजों की संख्या 25 फीसदी तक बढ़ गई है। प्रदूषण की वजह से बच्चे, बुजुर्गऔर युवाओं में गला चोक और खांसी की समस्या अधिक हो रही। सुबह सोकर उठने में नाक गला पूरी तरह बंद हो जाता है। सीने में कफ की वजह से घरघराहट की समस्या अधिक हैं। प्रदूषण किसी भी बीमारी के लिए घातक है। पर टीबी मरीजों पर अधिक भारी पड़ रहा है। टीबी मरीजों को प्रदूषण की वजह से दम फूलने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे अधिक टीबी मरीजों की संख्या घनी आबादी क्षेत्र में है।
✒️ *ओजोन सिटी में फ्लाइंग ट्रेनर के घर में चोरो ने की चोरी, हजारों की नकदी लेकर हुए फरार*
महानगर अलीगढ़ के थाना महुआखेड़ा के ओजोन सिटी स्थित फ्लाइंग ट्रेनर के किराए के मकान के दरवाजे की जाली तोड़कर चोर हजारों रुपये की नकदी एवं घरेलू सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित अपने घर हरियाणा गए हुए थे। बुधवार को घर वापसी पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है। मूल रूप से हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी अनुज डागर अलीगढ़ एयरपोर्ट पर फ्लाइंग ट्रेनर के रूप में पायलेट को प्रशिक्षित करते हैं। कैप्टन अनुज डागर के अनुसार पांच नवंबर को वे अपने गृहक्षेत्र गए थे। इस बीच चोरों ने उनके ओजोन सिटी स्थित किराए के मकान की दरवाजे की जाली को तोड़ डाला। अंदर से एक एलईडी, आईपैड, पॉवर बैंक, 15 हजार की नकदी समेत अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए। महुआखेड़ा प्रभारी के अनुसार मामले में ओजोन सिटी समेत अन्य इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
✒️ *भाई दूज पर बाइक से गिरी महिला, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत*
कोतवाली खैर क्षेत्र के ग्राम भारैरी निवासी 40 वर्षीय दयावती पत्नी रामखिलाड़ी 15 नवंबर को बाइक से अपने भाई से मिलने बेटे गोपाल के साथ ग्राम जोर थाना टप्पल आ रही थी। कस्बा के अलीगढ़-पलवल मार्ग स्थित गांव भरतपुर भजेड़ा के निकट माइनर की पुलिया पर बाइक से उछलकर नीचे गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटा मां को घायलावस्था में राहगीरों की मदद से लेकर निजी अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए। परिजन शव लेकर चले गए।
✒️ *अटूट प्रेम:भाई दूज पर जेल में भाईयों को देख आंसुओं से भरी बहनों की आंखें*
भाई दूज पर बड़ी संख्या में बहनें जेल में बंद भाईयों से मिलने पहुंची। भाइयों के माथे पर तिलक लगाया और दीर्घायु की कामना की। भाई बहन के इस अटूट प्रेम को देखकर जेल के अंदर मौजूद अन्य लोग भी भावुक हो गए। भाइयों से विदा लेकर जब बहनें वापस चलीं तो उनकी आखें छलछला गईं। 707 बहनों और 241 बच्चों ने भाइयों और अपने परिजनों से मुलाकात की। 12 पुरुषों ने भी जेल में बंद बहनों से मुलाकात की। जेल प्रशासन ने इसके लिए विशेष व्यवस्था की थी। सभी बहनों को जेल के अंदर जाने की अनुमति दी गई थी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पर्व को देखते हुए भाई बहन को मिलने की अनुमति दी गई थी। भाइयों को दूज का टीका करने के लिए बड़ी संख्या में बहनें जेल परिसर पहुंचीं।
✒️ *पुरानी रंजिश को चलते दबंगों घर में घुसकर लाठी-डंडों से किया हमला*
अलीगढ़ के कोतवाली दादों क्षेत्र के गांव लहरा सलेमपुर पर में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के पंचायत के द्वारा फैसला कराया जा रहा था। तो वहीं पर दबंग लोगों ने फैसला न सुनकर महिला सहित कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दिनेश ने बताया कि जब परिवार के साथ घर के अंदर दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा था, तभी गांव के ही मोहल्ले में रहने वाले दबंग लोग घर के अंदर घुस आए और लाठी,डंडों एवं धारदार हथियार से परिवार पर हमला कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमले में महिला सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महिलाओं के संग भी छेड़खानी भी की गई। पुलिस ने घायल पुरुष तथा महिलाओं को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार को पुलिस से दबंगों पर कार्रवाई का इंतजार है।
✒️ *तेरह वर्षीय जुनेद ने सुनाया 9घंटे में पूरा कुरान शरीफ*
थाना कोतवाली के क्षेत्र भुजपुरा में एक 13 वर्ष के किशोर ने जामिया इस्लामिया दारुल उलूम मदरसा भुजपुरा में स्थित है। वहां के उस्ताद मौलाना शान मोहम्मद ने बताया कि मेरा एक छात्र जिसका नाम मोहम्मद साद पुत्र मोहम्मद जुनेद है। उम्र 13 वर्ष भुजपुरा का रहने वाला है। जो कि मेरे पास 2 साल पहले पढ़ने आया था। हाफजा करने आज उसने 9 घंटे के अंदर एक ही बैठक में पूरा कुरान सुना दिया। बिना देखे जो की एक असाधारण काम है ऐसा देखने को अभी तक नहीं मिला है। इतने कम समय में किसी बच्चे ने बिना देखे पूरा कुरान सुना दिया। यह एक अच्छी पहल है, लोगों में पढ़ने का उत्साह जागेगा। भी बच्चे पढ़ लिखकर अपने मां-बाप देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर बच्चा को इनाम के रूप में कपड़े व पैसे दिए गए। लोगों द्वारा जिससे उसका हौसला पड़े। मौलाना शान मोहम्मद ने बताया हम एक मदरसा शुरू करने जा रहे हैं। जिसमें लड़का और लड़की की पढ़ाई अलग होगी। इसमें शारी शिक्षा मिलेगी स्कूल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुरान पढ़ते पढ़ते हाई स्कूल व इंटर कर लेगा। यह प्रथा जामिया इस्लामिया दारुल उलूम की तरफ से शुरू की जा रही है।
✒️ *मारपीट की घटनाओं में प्राथमिकी पंजीकृत*
कोतवाली के कस्बा बेसवां के मोहल्ला होली गेट निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र पूरन सिंह का कहना है कि बुधवार शाम सात बजे शंकरलाल की दुकान पर बैठा था। इस दौरान कस्बा के मोहसिन, राहुल, सोनू, चुंदा व दो अज्ञात शोर करते हुए आए। शोर करने से मना करने पर इन लोगों ने गाली गलौज करते हुए पत्थर फेंक, जिससे उसके चोटें आई हैं। वहीं इगलास कस्बा के धोबियान मोहल्ला निवासी विष्णु पुत्र सुम्मेर सिंह का कहना है कि दीपावली वाले दिन मोहल्ले के ही सुनील, शेरा, राजेश, महेश, रमेश, सुरेश, योगेश, बीला सहित आठ-दस लोगों ने उसके स्वजन के साथ मारपीट की। जिसमें वादी सहित भतीजी लक्ष्मी, कुंवरपाल, मां उर्मिला, दिलीप व रविंद्र के चोटें आई हैं। गांव सुदामा का बास निवासी हरपाल सिंह पुत्र भूरी सिंह का कहना है कि गांव के ही मनोज, अनीता व टप्पल निवासी विकास हमलावर होते हुए घर में घुस आए। मारपीट करते हुए भतीजे नैतिक व भाई सुखबीर को चोटिल कर दिया। पुलिस ने तीनों घटनाओं के संबंध में प्राथमिकी पंजीकृत की है।
✒️ *यस रेजिडेंसी में 18 से 22नवंबर तक खेली जाएगी 56वीं वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप*
56वीं यूपी स्टेट वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप यस रेजिडेंसी में 18 से 22 नवंबर तक खेली जाएगी। चैंपियनशिप को लेकर आयोजक सहदेव यादव ने सचिव सुधीश सिंह टेक्निकल के साथ सभी जानकारी मांगी। सचिव सुधीश सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप आठ ग्रुपों मेंआयोजित की जाएगी। जिसमें जूनियर, सब जूनियर, सीनियर और महिला पुरुष वर्ग में शामिल हैं। अलीगढ़ वेट लिफ्टिंग संघ के संरक्षक ठाकुर जयवीर सिंह पूर्व मंत्री के कैटरिंग, पुरस्कार, होर्डिंग प्वाइंट, बालक बालिकाओं के रहने की सुविधा आदि करने के निर्देश दिए। गुरुवार को सचिव सुधीश, कोषध्यक्ष शमशाद निसार बुधवार को भारतीय वेट लिफ्टिंग कोच विजय शर्मा भारतीय वेट लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सहदेव से मुलाकात की। उन्होंने चैंपियनशिप में आने का आश्वासन दिया है।
✒️ *मायके पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप*
कोतवाली क्षेत्र के गांव गोरई में विवाहिता की मृत्यु के संबंध में मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। दोनों का अंतरजातीय विवाह हुआ था। बरेली के जकाती मोहल्ला, निकट काली मंदिर निवासी दिनेश चंद्र पटवा का कहना है कि उसने अपनी बेटी की डोली उर्फ हेमा का शादी गोरई निवासी दिनेश कौशिक के साथ दान दहेज देकर की थी। दोनों का अंतरजातीय विवाह दोनों परिवारों की सहमति से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी के ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। बुधवार की सुबह उसकी बेटी की मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी भी उसे अन्य किसी व्यक्ति द्वारा दी गई थी। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।
✒️ *विद्यार्थी मतदाता लिस्ट में शामिल कराए नाम*
कस्बा के शिवदान सिंह इंटर कालेज मतदाता जागरूकता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों के साथ ही कक्षा नवमी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य केपी सिंह ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महत्व को विस्तार से समझाया। एबीएसए लाल बाबू द्विवेदी ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि जिनकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वो अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य शामिल कराएं। इस अवसर पर मंजू सिंह, सूरजभान सिंह, धर्मवीर सिंह, कुलदीप सक्सेना आदि थे।
✒️ *धूमधाम से मनाई चित्रगुप्त महाहाज की जयंती*
आगरा रोड़ स्थित केपी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम चित्रगुप्त महाराज का भव्य पूजन कर कायस्थ परिवार के सदस्यों ने धूमधाम से जयंती मनाई। जिलाध्यक्ष डॉ रजत सक्सेना ने बताया कि चित्रगुप्त महाराज जयंती महोत्सव 2023 के तहत बुधवार को आगरा रोड स्थित केपी इंटर कॉलेज में भव्य पूजन किया गया। चित्रगुप्त की मूर्ति के समक्ष कायस्थ परिवार के सभी सदस्यों द्वारा मिलजुल कर पूजा की। इस दौरान सर्वप्रथम चित्रगुप्त महाराज को दूध दही शहद गंगाजल से स्नान कराया गया। उसके बाद बाद चित्रगुप्त महाराज का श्रृंगार किया गया। सभी कायस्थ परिवार के लोगों ने हवन पूजन कार्यक्रम एवं चित्रगुप्त महाराज की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया। पंडित सुशील शर्मा एवं आचार्य शिवम द्वारा कलम दवात का पूजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक सक्सेना, देवेंद्र सक्सेना, सुभाष सक्सेना, हरेंद्र जौहरी, डॉ अनुज गोविंद, प्रवीन कुलश्रेष्ठ, संदीप सक्सेना, राधे मोहन सक्सेना, सुनील सक्सेना मोंटू, प्रदीप रायजादा, अजीत सक्सेना, संजीव सक्सेना, प्रमोद कुलश्रेष्ठ, सुधाकर कुलश्रेष्ठ, मनोज श्रीवास्तव, संजय सक्सेना, अमित सक्सेना, अविनाश सक्सेना, संदीप सक्सेना, मुकेश सक्सेना, आदित्य सक्सेना, सतेंद्र कुलश्रेष्ठ, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ, उमेश सक्सेना, एसपी भांति, मनोज सक्सेना, सनोज सक्सेना, राकेश दत्ता, विशाल सक्सेना, नरेंद्र सक्सेना, आनंद सक्सेना, डीके अस्थाना, डॉ. पर्वसक्सेना, आकाश सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, राजा सक्सेना, आरके नारायण आदि मौजूद रहे
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*