कौशाम्बी14नवम्बर23*बाइक सवार युवकों पर चढ़ा दी ट्रक*
*रेलवे कर्मचारियों की दबंगई विवाद कर बाइक सवारों को सरेराह पीटा*
*भरवारी कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मचारियों की दबंगई देखने को मिली है ,रेलवे कर्मचारियों ने बाइक सवार युवकों पर ट्रक चढ़ा दी,जिसके बाद रेल कर्मचारियों ने विवाद किया और बाइक सवारों को सरेराह पीट दिया,जिसमे बाइक सवार युवकों को चोट आई है।विवाद के दौरान भीड़ जमा हो गई,लोगो ने बीच बचाव कर विवाद को खत्म करवाया।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे स्टेशन की तरफ से एक ट्रक रेलवे के कर्मचारियों और सामान लेकर निकला और मोड़ पर ट्रक के बाइक पर चढ़ गई जिसके बाद बाइक सवारों और रेल कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया,इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने बाइक सवार युवकों की जमकर पिटाई कर दी ,पिटाई के दौरान बाइक सवार युवक को चोट आई है,मौके पर जुटी भीड़ ने बीच बचाव कर विवाद को खत्म कराया।
मारपीट में चोटिल बाइक सवार ने भरवारी चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी है।वही मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया।
More Stories
नई दिल्ली07जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मिर्जापुर07जुलाई25*रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किए अपने उद्गार