औरैया24अगस्त21**पेट की परीक्षा देने आ रहे दो अभ्यर्थी घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर मंगलवार को स्कूटी से पेट की परीक्षा देने औरैया आ रहे 2 अभ्यर्थी बाइक की टक्कर से घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को सरकारी एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से चिकित्सकों ने एक घायल को रेफर कर दिया। दुर्घटना होने के कारण अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गये।
इटावा निवासी सिद्धार्थ 27 वर्ष पुत्र भगवान दास , इटावा के ही अपने एक अन्य साथी शिवम 26 वर्ष पुत्र आदेश कुमार यादव के साथ मंगलवार की दोपहर स्कूटी से पेट की परीक्षा देने के लिए औरैया आ रहे थे। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित एसआर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे , उसी समय सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई , जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस के द्वारा दोनों को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया , जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बाएं पैर में फैक्चर बताते हुए सिद्धार्थ को मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में सिद्धार्थ के साथी शिवम ने बताया कि उन दोनों की पेट की परीक्षा छूट गई है। अब वह लोग अगली बार परीक्षा देंगे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।