अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या07नवम्बर23*स्विफ्ट डिजायर ने पीछे से बाइक में मारी जोरदार टक्कर
बाइक सवार पति की मौत,पत्नी की हालत गम्भीर,जिला अस्पताल रेफर
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पति की मौत हो गई वहीं पत्नी की हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिया निवासी कलीम पुत्र साबिर अपनी पत्नी को बाइक से लेकर ग्राम अशरफपुर गंगरेला जा रहे थे।वह जैसे ही अयोध्या लखनऊ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गंगरेला मोड़ के पास पहुंचे तभी उनकी बाइक में पीछे से स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार कलीम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई।लोगों ने घटना की सूचना पटरंगा पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी रामसनेहीघाट तत्काल एम्बुलेंस से पहुंचाया।जहां सीएचसी रामसनेहीघाट के डाक्टरों ने महिला की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने बताया कि मंगलवार को दोपहर पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम गुलहरिया रायपुर निवासी कलीम पुत्र साबिर 60 वर्ष अपनी पत्नी सबीउल निशा को बाइक से लेकर क्षेत्र के ग्राम गंगरेला जा रहे थे जिनकी अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम गंगरेला मोड़ के पास उनकी बाइक संख्या यूपी 41एस 6751 में पीछे से स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या यूपी 15 सी टी 4112 की पीछे से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार कलीम पुत्र साबिर 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी सबीउल निशा गम्भीर रुप से घायल हो गई जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी रामसनेही घाट भेजा गया जहां डाक्टरों महिला की हालत गम्भीर देखते हुए बाराबंकी रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि अभी कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
अयोध्या3अगस्त25*रुदौली नगर में जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार, जनता त्रस्त नगर पालिका कर्मी मस्त
लखनऊ3अगस्त25*यूपी में गिरफ्तारी और तलाशी के लिए नए नियम लागू!*
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *बाढ़ की विभीषिका से लोगों में हाहाकार*