[04/11, 6:18 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या । भूकंप बीती रात 11:32 पर आया। भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किया। लेकिन किसी भी फोन का वाइब्रेशन नहीं बजा। अभी गत दिनों टेलीकाम कंपनियों की ओर से टेस्टिंग किया गया था। कि कोई भी प्राकृतिक आपदा आएगी तो फोन में वाइब्रेशन होगा , पर उसका वादा झूठा और फर्जी निकला है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनी पर विधिक कार्रवाई होनी चाहिए।
[04/11, 8:18 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *बीती रात आये भूकंप से नेपाल में अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है 150 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है*
रुकुम पश्चिम में 36 और जाजरकोट में 34 लोग मारे गए हैं। रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।
[04/11, 8:46 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अपना दल एस का स्थापना दिवस समारोह आज, रायबरेली रोड स्थित एक पैलेस में मनाया जाएगा स्थापना दिवस समारोह, केंद्रीय मंत्री व अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल होगी शामिल, जनसभा को करेगी संबोधित,11 बजे अयोध्या पहुचेगी अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश में 80 की 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को देगी मंत्र, एनडीए का घटक दल है अपना दल एस। …वासुदेव यादव
[04/11, 10:22 am] Basudev Yadaw Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट कल करेगा अच्छत पूजन का कार्यक्रम
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट कल करेगा अक्षत पूजन का कार्यक्रम। ट्रस्ट ने साधु संत और आम नागरिक को आमंत्रण किया है की अक्षत पूजा कार्यक्रम में शामिल हो। अक्षत पूजा कार्यक्रम को लेकर साधु संत और आम नागरिक तथा श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। लोगों को कहना है कि 500 वर्षों की तपस्या संघर्ष अब पूरी होने जा रही है। कल का दिन बहुत ऐतिहासिक पल होगा। जब रामलला का अक्षत पूजा का कार्यक्रम होगा। अयोध्या में साधु संत जगह-जगह पर अनुष्ठान और पूजा पाठ कर रहे हैं। वह समय अब दूर नहीं जब भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा होगी और वे अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। बताते चले कि अक्षत पूजन कार्यक्रम में वीएचपी आरएसएस ट्रस्ट आदि के कार्यकर्ता शामिल होंगे और यही अक्षत सामग्री कलश में भरकर विविध राज्यों जनपदों में भेजी जाएगी और लोगों से अपील किया जाएगा कि एक निश्चित समय पर अयोध्या आकर भगवान राम लला का दर्शन पूजन करें। आम नागरिक से अपील किया जाएगा की 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन वे सभी आसपास मंदिरों में राम नाम संकीर्तन करें। शाम को अपने घर पर दीपक जलाएं और प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत 26 जनवरी के बाद ही वे अयोध्या आए।
[04/11, 10:30 am] Basudev Yadaw Ayodhya: नेपाल
देर रात भूकंप ने नेपाल में मचाही तबाही
भूकंप की जद में आने से 150 लोगों की मौत
प्राकृतिक आपदा में कई इमारतें भी ढही
हादसे में 170 लोग गंभीर रूप से घायल हैं
घायलों को अलग-अलग अस्पताल में कराया गया भर्ती
मलबे से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी.
[04/11, 10:44 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
राजस्व मामलों में तारीख पर तारीख से CM नाराज, 12 जिलाधिकारियों से जवाब तलब किया गया
खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों से मांगा गया जवाब
5 तहसीलदारों और 10 एसडीएम को भी नोटिस
राजस्व केस में निस्तारण में लापरवाही पर सख्ती
प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही, रायबरेली में हुई लापरवाही.
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत