अयोध्या3नवम्बर23*यूको बैंक सतत छू रहा है बुलंदियों को, प्रगति की ओर अग्रसर है यूको बैंक: सुश्री मिलन दूबे
अयोध्या। यूको बैंक में आज एक प्रेस आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के दौरान अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने कहा हमारा बैंक प्रगति पथ पर अग्रसर है। हर साल बैंक लाभ दे रहा है। बैंकों में विभिन्न स्कीम चल रही है, कार लोन, होम लोन पर विशेष सुविधा बैंक द्वारा दी जा रही है। कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लग रहा है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल छमाही में ज्यादा लाभ हुआ है। इन दिनों दीपावली के अवसर पर बैंक के ग्राहक कार लोन और होम लोन लेकर दीपावली पर दी जा रही सुविधा का लाभ ले सकते हैं। बैंक के द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह भी चलाया गया। भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी पर रोक लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साइबर अपराध से कैसे बचा जाए ग्राहकों को इसके प्रति जानकारी दी जा रही है। जागरूकता ही बचाव है। यूको बैंक की ओर से 30 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक ग्राहकों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इस मौके पर यूको बैंक के अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे और सभी ने यूको बैंक की सतत प्रगति और उन्नति पर हर्ष जताये है।
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*