अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या28अक्टूबर23*सांड के हमले में घायल हुए न्यू कालेज टेलर
भेलसर(अयोध्या)नगर रुदौली क्षेत्र में छुट्टा सांड के आतंक से नगर वासी परेशान हैं।वहीँ ज़िम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।
शनिवार की शाम को आवारा सांड के हमले में न्यू कालेज टेलर शकील अंसारी घायल हो गए।श्री अंसारी ने बताया कि वह मस्जिद से नमाज़ अदा कर अपनी दुकान जा रहे थे तभी छुट्टा सांड ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो कर गिर गए।आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ कर उनकी जान बचाई लेकिन इस हमले में उनके हाथ मे फ्रेक्चर हो गया।इस समय नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर छुट्टा जानवरों का कब्जा रहता है।आए दिन लोग चोटहिल हो रहे हैं।यही नहीं छुट्टा जानवर रोड के किनारे खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।वहीं नगर पालिका के ज़िम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*