कौशाम्बी28अक्टूबर23*सड़क पर लहूलुहान हालत में मिली बालिका*
*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव की रहने वाली दिलीप सोनकर की 18 वर्षीय पुत्री गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर कासिया पश्चिम गांव के क्षेत्र में हाईवे के बीच डिवाइडर में लहूलुहान हालात में बेहोश पड़ी मिली है आसपास के लोगों ने जब बालिका को लहूलुहान हालत में देखा तो मामले की जानकारी परिवार समेत पुलिस को दी है मौके पर ग्रामीण और परिजन पहुंचे हैं सूचना पाकर घटनास्थल पर थाना पुलिस पहुंची है घायल बालिका को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है बालिका कैसे लहूलुहान हुई है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है |
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला