चित्रकूट28अक्टूबर23*धूमधाम के साथ महर्षि वाल्मीकि आश्रम में मनाई गई जयंती चित्रकूट।
चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
जनपद चित्रकूट के लालपुर महर्षि वाल्मीकि आश्रम में धूमधाम के साथ महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई आश्रम के महंत भरत दास द्वारा बताया गया कि आयोजन के मुख्य चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व विशिष्ट अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी भाजपा नेता पंकज अग्रवाल बांदा चित्रकूट सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर एवं समाजसेवी आशीष सिंह रघुवंशी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंत्रोच्चार के साथ हवन ,गौ पूजा के साथ महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ज्योति प्रज्वलित करने के उपरांत महर्षि वाल्मीकि जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश देकर जनता को जागरूक किया गया आश्रम में रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर कीर्तन-भजन आदि का कार्यक्रम सुबह से प्रारंभ होकर शाम तक निरंतर चलता रहेगा। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मानिकपुर, पुलिस प्रशासन रैपुरा और वन विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका।
सासाराम05फरवरी25*हसन शाह सूरी मकबरा का हो रहा सौंदर्यीकरण*
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी