February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की खास खबरें

लखनऊ28अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की खास खबरें

[28/10, 11:54 am] +91 99562 82731: *मोदी सरकार ला रही कानून , पहचान छिपाकर की शादी तो 10 साल के लिए जाना होगा जेल*

कई लोगों ने अपनी असली पहचान जैसे की (धर्म, जाति या मैरिटल स्टेटस) छुपाकर दूसरी लड़की से शादी कर ली है. लेकिन अब ऐसा करना या किसी महिला से संबंध बनाना भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध होगा. केंद्र की मोदी सरकार इस फ्रॉड को रोकने के लिए नया कानून लाने जा रही है. प्रस्तावित बिल में ऐसा प्रावधान है कि भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 69 के मुताबिक ऐसा करना छल माना जाएगा और ऐसे मामलों में 10 साल तक की सजा मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक कानूनी मामलों के संसदीय पैनल ने इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार किया है. इसे सरकार एक विधेयक के तौर पर लाएगी. इसके मुताबिक यदि कोई शख्स शादी करने के लिए पहचान छुपाता है या फिर संबंध बनाने के लिए ऐसा करता है तो उसे रेप नहीं माना जाएगा, लेकिन छल माना जाएगा. ऐसे मामलों में 10 साल तक की कैद की सजा का नियम बनाने की तैयारी है▪️
[28/10, 11:54 am] +91 99562 82731: *उत्तरप्रदेश के 4 IAS अफ़सर बनेंगे प्रमुख सचिव……*

सचिव रैंक से प्रोन्नत देकर प्रमुख सचिव बनाने की तैयारी।

यूपी कार्डर 1999 बैच के 4 IAS 1 जनवरी 2024 को बन जायेंगे पर प्रमुख सचिव।

IAS नवदीप रिणवा CEO निर्वाचन आयोग।

IAS गुरु प्रसाद MD राज्य विद्युत उत्पादन निगम & ट्रांसमिशन।

IAS संयुक्ता समद्दार कमिश्नर NCR

IAS रविन्द्र कमिश्नर अलीगढ़।
[28/10, 11:54 am] +91 99562 82731: *कानपुर : CM योगी का आज कानपुर में होगा आगमन*

शहर के किदवई नगर में 12:50 बजे पहुंचेंगे सीएम

अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम

डेढ़ घण्टे किदवई नगर के राष्ट्रिया इंटर कॉलेज में रहेंगे सीएम

सीएम का जनसभा स्थल पूरी तरह से हो चुका है तैयार

2:25 पर शहर के सुप्रसिद्ध जे के मंदिर में होगा सीएम का कार्यक्रम

जेके मंदिर कार्यक्रम में 1001 महिलाओं को करेंगे संबोधित

महिलाओं आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य देगे सिलाई मशीन

जेके ग्रुप की ओर से आयोजित किया जाएगा जेके मंदिर में कार्यक्रम

जेके ग्रुप के निदेशक व जेके अर्बन स्केप के MD अभिषेक सिंहानिया के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन

अनुसूचित जाति सम्मेलन को लेकर भी भाजपा रात दिन तैयारी में जुटी

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने पूरी की तैयारी जगह जगह लगा पुलिस का पहरा
[28/10, 11:54 am] +91 96216 39625: *लखनऊ अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के 14 हजार आवेदक निकले फर्जी*

शिक्षण संस्थाओं ने अपना छात्र मानने से किया इंकार

केंद्र को भेजी जाएगी रिपोर्ट संस्थानों पर कार्रवाई तय

सबसे ज्यादा फर्जी छात्र बस्ती, महोबा, मुरादाबाद और बिजनौर में मिले

मंत्रालय ने 2022-23 में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का बायोमेट्रिक सत्यापन करने का निर्देश सभी राज्यों को दिया था

शुरुआती जांच में गड़बड़ियां मिलने पर लिया गया था निर्णय

प्रदेश में 2022-23 में 3,59,659 छात्रों ने किया था आवेदन।
[28/10, 11:54 am] +91 96216 39625: लखऩऊ

शरद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण होगा आज

चांद की 16 कलाओं पर ग्रहण का साया

दोपहर 3.30 बजे से बंद हो जाएंगे मंदिर

व्रत रखने और पारण करने में दोष नहीं

आज लग रहा है खंडग्रास चंद्र ग्रहण

चंद्र ग्रहण रात 1.05 से 2.23 बजे तक रहेगा

सूतक काल लगने से सभी मंदिरों के कपाट रहेंगे बंद

रविवार सुबह खुलेंगे सभी मंदिरों के कपाट.
[28/10, 11:54 am] +91 96216 39625: मिर्जापुर

सीएम योगी का 30 अक्टूबर को सम्भावित दौरा

लालगंज के मिलिट्री कम्पाउंड में बनाया जा रहा पंडाल

सम्भावित आगमन को लेकर युद्धस्तर पर चल रही तैयारी

नारी वंदन कार्यक्रम में सीएम होंगे शामिल

सैकड़ों की संख्या में परियोजनाओं का कर सकते हैं शिलान्यास

डीएम, एसपी और प्रशासनिक अधिकारी लगातार कर रहे बैठक
[28/10, 11:55 am] +91 96216 39625: लखनऊ

यूपीएसएससी पीईटी परीक्षा आज से शुरू

आज और कल चलेंगी परीक्षा स्पेशल बसें व ट्रेनें

बसें आलमबाग चारबाग कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से चलेगी स्पेशल बसें

औरैया, ललितपुर, झांसी, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, अयोध्या, कानपुर के बीच चलेगी स्पेशल बसें

परिवहन निगम के बसों की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802877 किया गया जारी

बसे सुबह से दोपहर और शाम से रात तक उपलब्ध रहेंगी

चारबाग से दो स्पेशल ट्रेन चलेगी, रायबरेली व अयोध्या रूट के लिए होगी

वाराणसी से पूर्वांचल के लिए ट्रेन चलेगी।
[28/10, 11:59 am] +91 99191 96696: *उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा , सवारियों से भरी बस पलटने से पांच लोगों की मौत*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.