औरैया 22 अगस्त *मंदबुद्धि महिला अचानक घर से हुई लापता*
*औरैया।* मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा उत्तरी रामू पाठक वाली गली नरोत्तम पुर रोड निवासी एक मंदबुद्धि महिला रविवार को पूर्वाह्न अचानक अपने घर से लापता हो गई। जिस पर परिजनों ने उसकी तलाश की , लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। महिला की सास ने गुमशुदगी दर्ज कराये जाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी हैँ।
मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा उत्तरी (रामू पाठक वाली गली) नरोत्तम पुर रोड निवासी रूपवती पत्नी गजोधर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्रवधू नेहा पत्नी रामबाबू रविवार की सुबह अपने घर पर थी। तभी वह पूर्वाह्न करीब 11 बजे अचानक बच्चों को लेकर लापता हो गई। जब उसने बहू को घर पर नहीं पाया। उसी समय उसने पास पड़ोस तथा मोहल्ले में उसकी तलाश की। इसके साथ ही संभावित ठिकानों पर भी जानकारी की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। महिला का कहना है कि उसका पुत्र रामबाबू रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है , तथा उसकी पुत्रवधू नेहा कुछ मंदबुद्धि की है। जिसके चलते उसे आशंका है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी घटना घटित ना हो जाए , अथवा कोई अराजक तत्व उसे नाजायज तरीके से पकड़ कर ना ले जाए। पीड़ित महिला ने मामले की गुमशुदगी दर्ज करने तथा पुत्रवधू की तलाश कर बरामद किए जाने के लिए कोतवाली पुलिस से फरियाद की है।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*