कानपुर24अक्टूबर23*कन्या भोज भंडारे के बाद रात्रि जागरण कार्यक्रम।
बिल्हौर शिवराजपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक
बिल्हौर (शिवराजपुर) पकरा दुबियान गांव के ब्रह्मदेव मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन होकर कन्या भोज करवाया गया। साथ ही ब्रम्हदेव बाबा को अद्भुत श्रंगार कर सजाया गया था रामादेवी से आए कलाकारों ने देर रात रात्रि जागरण कार्यक्रम में राधा कृष्ण शिव तांडव राधा रानी की होली झाकियों की प्रस्तुति की गई। कमेटी के अध्यक्ष रंजीत मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम को शांति पूर्वक से किया जा रहा है।कमेटी के सदस्यअमन उर्फ बौना कुशवाहा कपिल तिवारी (सुमित बाजपेई एडवोकेट) कुशल पांडे बबलू बाजपेई सोनू राठौर रानू अवस्थी अभिषेक अवस्थी पंकज अवस्थी मुरलीधर कुशवाहा विपिन पाल अशोक कुशवाहा सुरेश कुशवाहा दीपक ठाकुर अंकुश पाल सूरज तिवारी आकाश कुशवाहा रामजी मिश्रा अजय राठौर प्रांशु राठौर के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की