August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20अक्टूबर23*नवरात्रि के पाचवे दिन कराया गया कन्या भोज*

कौशाम्बी20अक्टूबर23*नवरात्रि के पाचवे दिन कराया गया कन्या भोज*

कौशाम्बी20अक्टूबर23*नवरात्रि के पाचवे दिन कराया गया कन्या भोज*

*कड़ा कौशाम्बी* शारदीय नवरात्र के पाचवे दिन माँ नव दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम वार्ड नंबर 1 तिलक नगर में कन्या पूजन कराया गया कन्या को हलवा पूड़ी खिलाया गया व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करके मां दुर्गा की पूजा अर्चना की ऐसे भक्तों का कहना है कि नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंद स्वरूप को केले का भोग लगाना चाहिए और यहां प्रसाद चढ़ाने के बाद ब्राह्मणों को दे देना चाहिए ऐसा करने से मनुष्य की बुद्धि का विकास होता है और आरती के बाद पांच कन्या को केले के प्रसाद बांटना चाहिए मान्यता है कि इससे देवी माता प्रसन्न होती हैं वही दारानगर कडा धाम में सैकड़ो के तादाद में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया !जिसमे शिव शंकर केसरवानी आर्य शुक्ला ,संदीप अग्रहरि, शुभम पांडेय, अनुराग पांडेय, चंन्दमा प्रकार पांडेय,लवकुश अग्रहरी, प्रखर कुशवाहा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

Taza Khabar