अयोध्या 21 अगस्त *सत्ती चौरा चौकी प्रभारीदेवेंद्र नाथ राय के प्रयास से मां बाप से नाराज होकर गायब हुई सुप्रिया को चौकी पुलिस ने कांटा चौराहा से बरामद कर परिजनो के हवाले किया*
सोहावल- अयोध्या
*रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र देवराकोट निवासी साहब लाल की पुत्री घरेलू कलह से तंग आकर विगत दिनो घर से गायब हो गयी।मामले की तहरीर मिलने पर उक्त महिला को पुलिस तालाश कर ही रही थी।आज दोपहर मुखबिर द्वारा फल की दुकान पर खडे होने की सूचना मिली।चौकी प्रभारी ने कांस्टेबल प्रदीप कुमार के साथ मौके से बरामद कर ग्राम प्रधान मनोज सिंह की मौजूदगी मे गुमशुदा को मां बाप के हवाले किया*
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार27दिसम्बर24*पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पूर्णिया बिहार 27 दिसंबर 24*पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के इंतकाल पर गहरे सदमे का इज़हार वसीम कमली
पूर्णिया बिहार27 दिसंबर 24*इलाजरत वार्डों में भर्ती मरीजों को समय पर दवा भोजन खाना की व्यवस्था सुनिश्चित करें -विजयखेमका।