कौशाम्बी13अक्टूबर23*महिला ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है
जानकारी के अनुसार पायल उम्र 21 वर्ष पुत्री चंद्र किशोर निवासी वार्ड नंबर 7 मौलाना आजाद नगर बहुआ मोनू पुत्र बेनीलाल निवासी वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर अझुवा के साथ बीते 8 माह पहले भाग कर शादी कर ली थी मोनू डेली ड्राइवर है आज वह पिकप में मॉल लोड कर कही उतारने गया था महिला अपने घर मायके जाने को कह रही थी मोनू ने बताया उसने कहा मॉल उतरकर छोड़ आऊंगा।मोनू के पहुंचने से पहले महिला ने फांसी लगा ली दरवाजा खुला था मोनू का बड़ा भाई जो दिमागी रूप से कमजोर है ।उसने बाहर आकर बताया कि मोनू की औरत फांसी लगाए है मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई मोनू और उसका भाई साथ में पायल ही घर में रहते हैं मोनू के मा और पिता कानपुर में रहकर मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं मोनू अत्यंत गरीब परिवार है रोज ड्राइविंग से घर का खर्चा चलता है युवक मोनू का रो रोकर बुरा हाल है। अझुवा चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
More Stories
अयोध्या10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें………..*
नई दिल्ली10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*