कौशाम्बी12अक्टूबर23*मेरठ में आयोजित होने वाली राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी धर्मा देवी की छात्राएं*
*कौशाम्बी।* राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए चयनित हुये धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार कौशाम्बी के 12 छात्र/छात्राएँ प्रयागराज के मेवालाल अयोध्या प्रसाद स्मारक इण्टर कॉलेज सोराँव में संपन्न हुयी मण्डलीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार कौशाम्बी के.राजवर्धन सिंह शिखा वर्मा मधु देवी रेशमा देवी गरिमा मिश्रा खुशबु देवी नीलू कुशवाहा रुषमा देवी सोनाली महेक रचना अमिता सिंह ने मण्डल स्तर पर स्थान अर्जित कर 01 नवम्बर से 04 नवम्बर तक मेरठ में आयोजित होने वाली राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे इसकी जानकारी होने पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी प्रार्थना सभा में विजेता छात्र/छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया | इस उपलब्धि पर जिला क्रीडा सचिव श्याम लाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी ने विजेता छात्र/छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु