नई दिल्ली08अक्टूबर23*संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने डीजीपी की नियुक्ति के लिए नई व्यवस्था जारी की है।
ऐसे राज्य जहाँ डीजीपी बनने के लिए 30 वर्ष की सर्विस पूरी करने वाले आईपीएस नहीं है वहाँ ADG के पैनल में से ही कोई एक DGP बनेगा।
दरअसल उत्तराखंड के मौजूदा
*डीजीपी अशोक कुमार @AshokKumar_IPS* नवम्बर में रिटायर होंगे, लेकिन जनवरी 2025 से पहले कोई आईपीएस DGP बनने की पात्रता पूरी नहीं करता है, यानि 30 वर्ष की सर्विस। इसीलिए मौजूदा डीजीपी के सेवा विस्तार या बाहर से किसी अफ़सर को प्रतिनियुक्ति पर लाने की चर्चा हो रही है, लेकिन UPSC के नये आदेश से सरकार की इस समस्या का हल हो गया।
शासन ने PHQ से तीन नामों का पैनल माँगा है। वरिष्ठता सूची के आधार पर से *ITBP में डेपुटेशन पर तैनात दीपम सेठ* सबसे ऊपर है, उनके बाद *ADG PVK प्रसाद* और तीसरे स्थान पर *ADG अभिनव कुमार* है। तीनों के नाम पैनल में जाएँगे।
क़िस्सा ख़त्म।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*