May 30, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर08अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश व प्रदेश की खास खबरें

कानपुर08अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश व प्रदेश की खास खबरें

[08/10, 7:02 am] Monu Shivrajpur Villhaur: लखनऊ।

सुल्तानपुर पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में मिला पहला स्थान, धनपतगंज, बंधुआकला समेत कई थानों की मेहनत लाई रंग, थाना कूरेभार लगातार बना रखा है बढ़त, एसपी सुल्तानपुर को मिली शाबाशी
[08/10, 8:05 am] Monu Shivrajpur Villhaur: *लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया फर्जी सीआईएसएफ कर्मी*

सीआईएसएफ की वर्दी पहनकर घूम रहा था आरोपी, CISF कर्मियों ने किया सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले, पुलिस फर्जी सीआईएसएफ कर्मी से कर रही पूछताछ, एयरपोर्ट पर वर्दी पहनकर फर्जीवाड़ा करने का दूसरा मामला, सचिन कुमार नाम का आरोपी हरदोई जिले का निवासी.
[08/10, 8:06 am] Monu shivrajpur: आगरा ब्रेकिंग

तेल माफियाओं पर एस टी एफ की बड़ी कर्रावाई

एस टी एफ के सीओ उदय प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर हुकुम सिंह के नेतृत्व में हुई कर्रावाई

सिकंदरा अछनेरा और जगदीशपुरा इलाके में हुई कर्रावाई

तेल माफिया के बड़े सिंडिकेट का हुआ खुलासा

नकली डीजल पेट्रोल बनाने की मिली थी शिकायत

पुलिस और एस टी एफ ने कई लोग हिरासत में लिए

एस टी एफ और पुलिस की कर्रावाई से मचा हड़कंप
[08/10, 9:00 am] Monu shivrajpur: देवरिया

➡देवरिया के रुद्रपुर में नरसंहार का मामला

➡ओमप्रकाश राजभर आज देवरिया जाएंगे

➡मृतक प्रेमचंद यादव के घर जाएंगे राजभर

➡मृतक सत्य प्रकाश दुबे के भी घर जाएंगे राजभर

➡पीड़ित परिवार के लोगों से करेंगे मुलाकात

➡घटनास्थल का भी दौरा करेंगे ओपी राजभर

➡करीब सुबह 10 बजे फतेहपुर गांव पहुंचेंगे.

#Deoria @oprajbhar
[08/10, 9:03 am] Monu Shivrajpur Villhaur: प्रयागराज: एशिया का सबसे बड़ा एयर शो आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि होंगी शामिल, भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर होगा एयर शो, राज्यपाल आनंदी बेन व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल, वायुसेना चीफ बीआर चौधरी भी ले सकते हैं हिस्सा.
[08/10, 9:03 am] Monu Shivrajpur Villhaur: लखनऊ: अगले माह से 10 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी, विभागों में सर्वाधिक कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त हैं , UP SSSC इन पदों के लिए आवेदन मांगने की तैयारी में, हर माह विज्ञापन निकालते हुए आवेदन लिए जाएंगे, विभागों में सर्वाधिक खाली पद समूह ‘ग’ के हैं, चुनाव से पहले आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
[08/10, 9:03 am] Monu Shivrajpur Villhaur: लखनऊ: कई बड़े मुस्लिम नेताओं के संपर्क में है कांग्रेस, इमरान मसूद के बाद अन्य बड़े नेताओं से संपर्क, लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का प्लान बी जारी, यूपी अल्पसंख्यक नेताओं से संपर्क साधा जा रहा है, पार्टी अल्पसंख्यक नेताओं पर डोरे डाल रही है.
[08/10, 9:03 am] Monu Shivrajpur Villhaur: *लखनऊ*

➡बच्चो की तस्करी के आरोपी की ज़मानत ख़ारिज

➡आरोपी मोहम्मद अशरफ अंसारी की ज़मानत ख़ारिज

➡22 अगस्त 2022 को बच्चे की तस्करी में पकड़ा गया था

➡बिहार व नेपाल से तस्करी कर लाए गए थे मासूम

➡लखनऊ की चिनहट पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा था

➡अपर सत्र न्यायाधीश पुष्कर उपाध्याय ने ख़ारिज की ज़मानत अर्ज़ी.
[08/10, 9:03 am] Monu Shivrajpur Villhaur: *जालौन*

➡जिले में 8 साल बाद आया न्यायालय का फैसला

➡पिता-पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला

➡तीन आरोपियों को जिला कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

➡साथ ही आरोपियों पर लगाया 1.98 लाख का जुर्माना

➡16 जुलाई 2015 को कालपी कोतवाली क्षेत्र में हुई थी वारदात

➡उरई के जिला न्यायालय में सुनाई गई सजा.
[08/10, 9:03 am] Monu Shivrajpur Villhaur: *नई दिल्ली*

➡क्रिकेट विश्वकप-2023 में भारत की पहली भिड़ंत आज

➡चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होगा अभियान

➡चेपॉक स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मैच

➡मैच में दोनों देशों के लिए बारिश बन सकती है विलेन

➡मैन इन ब्लू कंगारूओं से लोहा लेने को पूरी तरह तैयार.
[08/10, 9:03 am] Monu Shivrajpur Villhaur: *लखनऊ*

उत्तर प्रदेश बनेगा दवाओं का सबसे बड़ा हब

यूपी दवाओं को लेकर दुनिया भर में जमाएगा धाक

ललितपुर, पीलीभीत में फार्मा पार्क हो रहा विकसित

जेवर में भी सबसे बड़ा फार्मा पार्क हो रहा विकसित

2350 एकड़ में देश का सबसे बड़ा फार्मा पार्क बन रहा

भारत से करीब 200 देशों को दवा की जाती है सप्लाई

सरकार पीलीभीत में अत्याधुनिक बायोटेक पार्क बना रही.
[08/10, 9:03 am] Monu Shivrajpur Villhaur: *बांदा*

➡डॉक्टर के लालच ने ले ली मरीज की जान

➡पेट दर्द की समस्या से परेशान था युवक

➡परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया था भर्ती

➡परिजनों ने सर्जन डॉ. रामेंद्र पर लगाए गंभीर आरोप

➡प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर में ले जाकर किया ऑपरेशन

➡हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने किया हायर सेंटर रेफर

➡डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित

➡पैसे के लालच में डॉक्टर ने ले ली युवक की जान

➡परिजनों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर शव रख किया हंगामा

➡पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का दिया आश्वासन.
[08/10, 9:28 am] Monu Shivrajpur Villhaur: *लखनऊ*

बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने कसा शिकंजा, हाइजिया ग्रुप के बाद अब अन्य संस्थान रडार पर, अब अन्य शैक्षिक संस्थान ईडी की रडार पर हैं, प्रबंधक राम गोपाल को मामले में किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद ईडी की स्पेशल कोर्ट में किया पेश, राम गोपाल की 7 दिन की कोर्ट ने सौंपी रिमांड, अब तक की जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, 100 करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा आया है सामने, जीविका इंस्टीट्यूट में फर्जी एडमिशन दिखा घोटाला, जीविका इंस्टीट्यूट में छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पी गई, अब तक आरोपियों की 6. 8 करोड़ की संपत्ति जब्त.
[08/10, 9:59 am] Monu Shivrajpur Villhaur: इजराइल में बंधक बनाए गए महिलाओं बुजुर्ग महिलाओं और छोटी बच्चियों तथा लड़कियों के साथ हमास के दरिंदो के साथ-साथ फिलिस्तीन के आम लोगों और महिलाओं ने भी जो कुछ किया वह देखना हो तो आप ट्विटर का एक चक्कर लगा दीजिए ..आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे ,और यह सब कुछ मध्यकाल में हमारे देश में हिंदुओं ने देख चुके हैं महमूद गजनवी मोहम्मद बिन कासिम अलाउद्दीन खिलजी औरंगजेब अकबर इन सबके जमाने में ठीक यही होता था जो आज इजराइल में फिलीस्तीन आतंकियों ने किया, यही कारण है कि हिंदू महिलाएं जोहर कर लेती थी और चूंकि यह आदतन नैक्रोफिलिक होते हैं अर्थात महिलाओं के शवो के साथ भी बलात्कार करने में इन्हें कोई संकोच नहीं होता इसीलिए हिंदू महिलाएं जोहर करती थी ताकि उनका शव भी इन दरिंदों के हाथ ना लगे ,50 से ज्यादा ऐसे वीडियो हैं जिसमें हमास के दरिंदों ने इजरायली, महिलाओं के शवो के साथ भी दरिंदगी किया है और उनके शवो को ट्रकों में डालकर परेड किया है शवो को भी नोच खसोद रहे हैं,आज इजराइल में जो कुछ हो रहा है वह देखकर आप सबको अपने-अपने बुजुर्गों का धन्यवाद देना चाहिए जिन्होंने हजारों सालों तक ऐसी दरिंदगी देखने झेलने के बावजूद भी अपने धर्म को बचाए रखें ,और जिन लोगों की दादियों परदादियों ने तलवार देखकर सलवार खोल दिए उन्हें मुबारक
[08/10, 10:04 am] Monu shivrajpur: उन्नाव: सीएम योगी के आगमन को लेकर उन्नाव में तैयारियां तेज, कल सीएम का है उन्नाव दौरा।

उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में करेंगे राजा राव राम बख्श सिंह की मूर्ति का अनावरण ।

जनसभा स्थल से 150 मीटर दूर बनेगा हेलीपैड, सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम

उन्नाव में बीघापुर क्षेत्र के डौंडियाखेड़ा में राजा राव रामबख्श की मूर्ति का 9 अक्टूबर को करेंगे अनावरण ।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन।

एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा और डीएम अपूर्वा ने सभा स्थल का किया निरीक्षण।

सभा स्थल से लेकर मूर्ति अनावरण स्थल तक रोड का किया जा रहा चौड़ी करण वा नवीनीकरण ।

मुख्यमंत्री हेलीपैड से उतरकर पहले अनावरण स्थल पर मूर्ति का अनावरण कर रामेश्वर मंदिर में करेंगे दर्शन ।

अनावरण के बाद सड़क मार्ग से लगभग तीन सौ मीटर दूर बने सभा स्थल पर पहुंचेंगे।

बीघापुर का डौंडिया खेड़ा 2013 में सोना खुदाई मामले को लेकर आया था सुर्खियों में, यहां संत के द्वारा 1000 टन सोना जमीन में दबा होने का देखा गया था स्वप्न।
[08/10, 10:05 am] Monu shivrajpur: *फर्रुखाबाद -* हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी, पुलिस, पीडब्ल्यूडी की टीम ने की संपत्ति की नापजोख,नाप के बाद संपत्ति की कीमत का लगाया जाएगा अनुमान, गिरफ्तारी करने गई थी पुलिस टीम से की गई थी अभद्रता, वर्ष 2017 में अभद्रता करने का मुकदमा हुआ था दर्ज, थाने की टॉप टेन सूची में शामिल है पूर्व प्रधान अन्ना, किदवई नगर, नगला दाऊद के 5 मकानों की हुई नाप, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में कुर्की की कार्रवाई में लगी पुलिस, कमालगंज थाना क्षेत्र के नगला दाऊद गांव का मामला.
[08/10, 10:05 am] Monu shivrajpur: गाजियाबाद

➡7 साल की मासूम भांजी की हत्या का मामला

➡पुलिस ने आरोपी मामा इमरान को किया गिरफ्तार

➡आरोपी ने मेडिकल के दौरान भागने का किया प्रयास

➡पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने का किया प्रयास

➡आरोपी ने पुलिसकर्मी पर गोली भी चलाई

➡जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली

➡आरोपी इमरान को अस्पताल में कराया गया भर्ती

➡कोतवाली घन्टाघर क्षेत्र की घटना.

#Ghaziabad
[08/10, 10:06 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने कसा शिकंजा

➡हाइजिया ग्रुप के बाद अब अन्य संस्थान रडार पर

➡अब अन्य शैक्षिक संस्थान ईडी की रडार पर हैं

➡प्रबंधक राम गोपाल को मामले में किया गिरफ्तार

➡गिरफ्तारी के बाद ईडी की स्पेशल कोर्ट में किया पेश

➡राम गोपाल की 7 दिन की कोर्ट ने सौंपी रिमांड

➡अब तक की जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है

➡100 करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा आया है सामने

➡जीविका इंस्टीट्यूट में फर्जी एडमिशन दिखा घोटाला

➡जीविका इंस्टीट्यूट में छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पी गई

➡अब तक आरोपियों की 6. 8 करोड़ की संपत्ति जब्त.

#Lucknow

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.