[05/10, 10:23 pm] Journalist Pavan Dubey Kaushambi: *👉नियमो को ताक पर रखकर हुआ प्रमोशन*
*👉एक लिपिक की पत्नी ने किया है आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश एवं उपमुख्यमंत्री के यहां शिकायत*
*👉कौशाम्बी।* उपमुख्यमंत्री एवं ग्राम्य विकास मंत्री के गृह जनपद कौशाम्बी का जहां पर विकास भवन में लिपिको के प्रमोशन में बड़े पैमाने का खेल उजागर हुआ है ज्येष्ठता को दरकिनार कर जूनियर का प्रमोशन कर दिया गया एक लिपिक की पत्नी ने आयुक्त ग्राम्य विकास के यहां शिकायत कर पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया
वर्ष 2016 में जिला विकास अधिकारी के अधीन कार्यरत लिपिकों में गणेश प्रसाद , वीरेंद्र कुमार,दिलीप सिंह,और हिमांश कुमार सिंह को वरिष्ट सहायक बनाया गया है। जबकि वर्ष 2007 तैनाती पाए अभय कुमार का प्रमोशन नही हुआ अभय सिंह 23 जुलाई 2016 को गैर जनपद कौशांबी आया था इसी तरह दीपक सिंह कौशांबी में 4 मार्च 2014 से कार्यरत है। जबकि दूसरे जिले से 29 जुलाई 2015 को कौशाम्बी जनपद आए हिमांश कुमार का प्रमोशन किया गया जबकि हिमांश कुमार पहले से यहां कार्यरत दीपक सिंह से जूनियर हैं।जबकि शासनदेश है। की ज्येष्ठता सूची के आधार पर ही प्रमोशन होता है। लेकिन यहां का खेल ही निराला है। मानक को ताक पर रखकर इनका प्रमोशन किया गया है।
शालिनी सिंह पत्नी दीपक सिंह का कहना है। की गलत प्रमोशन को निरस्त करते हुए अधिक धनराशि जो ली गई है। उसकी रिकवरी की जाए एवं दोषी कर्मचारी अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए एवं उनका कहना है। की अगर प्रमोशन निरस्त नही होगा तो उनके पति श्री दीपक सिंह से पहले ही समस्त प्रमोशन का लाभ श्री हिमांश ही पहले पाते रहेंगे
*Journalist Pavan Dubey Dist.kaushambi*
[05/10, 10:56 pm] +91 96486 24949: *ब्यापारी लालजी की पुण्यतिथि पर लंगर प्रसाद वितरण का आयोजन*
*कौशाम्बी* भरवारी कस्बा के परसरा निवासी ब्यापारी लाल जी केसरवानी की 7 वी पुण्यतिथि अष्टमी तिथि दिनांक 06/10/2023 दिन शुक्रवार को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लंगर प्रसाद वितरण का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र राजा राम कालोनी भवन्स मेहता के पास भरवारी में उनके पुत्रो अमित केसरवानी कपिल केसरवानी बाबा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड भरवारी की ओर से आयोजित किया गया है कार्यक्रम में लोगों से प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई है
*शैलेंद्र मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र महेवाघाट कौशांबी मोबाइल नंबर 9648 624949*
[05/10, 10:56 pm] +91 96486 24949: *श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास समिति के जिला अध्यक्ष कौशांबी बने कर्णवीर सिंह*
*कौशाम्बी* श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास समिति मथुरा के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र जारी करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण और सनातन धर्म में आस्था को देखते हुए श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अश्वनी शर्मा की सहमति से कर्णवीर सिंह को श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास का कौशांबी जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है कर्णवीर सिंह मूल रूप से मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बैशकाटी गांव के रहने वाले हैं श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास समिति के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा अश्वनी पण्डित ने पत्र जारी करते हुए कर्णवीर सिंह को कहा है कि आपको जोड़ने से श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर से शाही ईदगाह को हटाने के लिए संघर्ष कर रहे सनातनी हिंदुओं को बल मिलेगा उन्होंने कहां की हमें विश्वास है कि आप अपने सर्वोत्तम ज्ञान एवं ऊर्जा का उपयोग करते हुए न्यास के सिद्धांतों का सत्य निष्ठा कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते रहेंगे इस बात की जानकारी जैसे ही कौशांबी के लोगों को हुई लोगों ने कर्णवीर सिंह को नियुक्ति पर बधाई दी है
*शैलेंद्र मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र महेवाघाट कौशांबी मोबाइल नंबर 9648 624949*
[05/10, 10:56 pm] +91 96486 24949: *नगर पालिका परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का अदालत ने दिया आदेश*
*कौशांबी* फर्जी निवास प्रमाण पत्र के जरिए नगर पालिका परिषद मंझनपुर के निर्वाचित हुए अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पत्रावली की सुनवाई करते हुए बीरेन्द्र फौजी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश मंझनपुर कोतवाल को दिया है बीरेंद्र फौजी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी निवास प्रमाण पत्र मंझनपुर उप जिलाधिकारी से प्राप्त किया है मुकदमा दर्ज कर 10 दिन के अंदर अदालत को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है नियमानुसार विवेचना का भी निर्देश दिया है
*शैलेंद्र मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र मटेवाघाट कौशांबी मोबाइल नंबर 9648 624949*
[05/10, 11:03 pm] +91 96486 24949: *देवरिया हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी समेत कई निलंबित*
देवरिया में भूमि विवाद को लेकर हुए हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है, उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी समेत कई निलंबित वहीं पूर्व और निवर्तमान राजस्वकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर भी बड़ी कार्रवाई हुई है
More Stories
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन
मथुरा 28 सितंबर25*“MISSION SHAKTI” * थाना वृन्दावन*