[03/10, 5:28 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए करायें पंजीकरण*
*कौशाम्बी* राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नया पंजीकरण एवं प्रवेश के लिए पोर्टल खुला हुआ है। यह जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के0के0 राम ने देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश पंजीकरण दिनांक 07 अक्टूबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। इसी प्रकार निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश पंजीकरण दिनांक 09 अक्टूबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश दिनांक 10 अक्टूबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक ही लिया जा सकता है।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[03/10, 5:29 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा में सफाई कर्मियों को दिया प्रशस्ति पत्र*
*कौशाम्बी* कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर कमिश्नर एव सांसद ने कार्यक्रम शुभारम्भ किया और महात्मा गांधी एव लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किया उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह की केयर टेकर-श्रीमती साधना देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती प्रियंका देवी, श्रीमती रूपा देवी, श्रीमती मिथिलेश कुमारी, श्रीमती प्रतिभा मिश्रा, श्रीमती रानू देवी, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती प्रियंका दुबे एवं श्रीमती सुमन देवी तथा ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मी राम मनोहर दिलीप कुमार, विन्देश्वरी, शैलेन्द्र, श्रवण कुमार, रंजीत कुमार रामलोटन धीरेन्द्र गौरव एवं रामआसरे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद मंझनपुर के सफाई कर्मी-श्रीमती शकुन्तला देवी, श्रीमती ममता देवी राकेश कुमार सतीश कुमार मोनू कुमार रूपचन्द् धानू लाल सुनील कुमार लवकुश कुमार, गुड़िया, सुनील कुमार, ऊषा देवी, सरिता देवी, मोहन, अर्जुन, संजय, सर्वजीत, दिलीप एवं शुभम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[03/10, 5:30 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *4 लोगों से 36 लीटर अवैध शराब बरामद*
*कौशाम्बी* जिले के पिपरी मोहब्ब्त पुर पइंसा चरवा पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने अलग अलग शराब कारोबार में लिप्त 4 लोगों को गिरफ्तार कर 36 लीटर अवैध शराब बरामद किया है शराब के साथ पकड़े गए चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात सम्बंधित थाना पुलिस द्वारा अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[03/10, 5:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लखनऊ*
लखनऊ जोन में 67 इंस्पेक्टर के तबादले किए गए
जिले में 3 साल समय पूरा कर चुके निरीक्षकों के ट्रांसफर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया ट्रांसफर.
[03/10, 6:01 pm] +91 99192 97494: *चोरी की भैस व तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,तीन मौके से फरार*
*चौकी प्रभारी हिनौता की बडी कार्यवाही*
कौशांबी एस पी के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष महेवा घाट रजनीकांत राजपूत द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक बलराम सिंह मय हमराह क्षेत्र की गश्त मे निकले थे तभी जरिये मुखबिर मिली सूचना कि चार पांच अज्ञात ब्यक्ति चोरी की भैस व पडिया पिकप वाहन संख्या यूपी 70ईटी 6041से लेकर कही बेचने की फिराक मे करारी से धाता की ओर जा रहे है,मुखबिर की सूचना परबिश्वास करते हुऐ बताये गये स्थान पर पहुँच कर धाता मोड पर अभियुक्त को पकडने का प्रयास किया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया गया,तथा पिकप वाहन से पुलिस टीम पर चढाने का प्रयास किया गया,पुलिस ने बचाव करते हुए आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त को मय तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया वही तीन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले,जिनकी तलाश जारी है|गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद उर्फ अलीशखान पुत्र महताब. उर्म 25 निवासी गुवारा तैयबपुर थाना करारीकेरूप मे हुई है पकडे गये अभियुक्त के खिलाफ लिखा पढी कर पुलिस ने जेल भेज दिया गया| गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक बलराम सिह,मुकेश कुमार,बिजय पाल,नितीश तिवारी,अजय शर्मा,दिनेश कुमार आदि पुलिस टीम मौजूद रही|
[03/10, 6:06 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *विवाहिता पर प्राण घातक हमला करने वाले जेठ जेठानी पति और सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*
*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव निवासी रामबाबू केसरवानी पुत्र छेदीलाल केसरवानी ने अपनी बेटी आरती केशरवानी की शादी 27 जून 2020 को हिंदू रीति रिवाज के साथ इंद्रेश केसरवानी पुत्र स्व कल्लू प्रसाद केसरवानी निवासी मूरतगंज थाना संदीपन घाट जनपद कौशांबी के साथ विवाह किया था बेटी की शादी में 2 लाख कीमत का सोने चांदी का जेवर एक लाख रुपए कीमत का बर्तन फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक का सामान 3 लाख का खाना खर्चा स्वागत सत्कार में खर्च तिलक समारोह में नगद जेवर कपड़ा बर्तन मेवा मिष्ठान और सामान के साथ रिश्तेदारों को उपहार आदि में मिलाकर 5 लाख खर्च किया और सगाई में जेवर कपड़ा आदि सामान देने में 2 लाख से अधिक की रकम खर्च किया और परिवार की जरूरत के समान बेटी को देकर बेटी आरती देवी को विदा किया बेटी आरती देवी के पहुंचते ही ससुराल वाले सारे सामान को बेटी से छीन लिया और उसकी सास बदामा देवी उसके पति इंद्रेश कुमार उसके जेठ वीरेंद्र कुमार और जेठानी अर्चना देवी ने विवाहिता आरती के साथ मारपीट और गाली गलोज करना शुरू कर दिया पति शराब पी कर प्रतिदिन गाली गलौज मारपीट करने लगा और रात में खाना नहीं दिया जाने लगा बेटी को भूखा ही सोना पड़ता था बेटी को कमरे में बंधक बनाकर रखा गया बेटी के बीमार होने पर उसका इलाज नहीं कराया गया बेटी का पति अपने भाभी के कमरे में रात-रात भर रहता है बात-बात पर विवाहिता को ताना मारने लगे आए दिन जान से मारने की धमकी देने लगे कई बार बिरादरी और समाज के लोगों के बीच इंद्रेश केसरवानी और उसके परिजनों को समझने का प्रयास किया गया लेकिन वह किसी की बात को सुनने को तैयार नहीं है बल्कि फोन पर तरह-तरह की बहाने बाजी करता है मुलाकात का प्रयास नहीं कर रहा है और गाली गलौज जान से मारने की लगातार धमकी दे रहा है जलती लकड़ी से विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास किया गया जिससे उसके कपड़े और शरीर जल गए तमाम इलाज करने के बाद विवाहित ठीक हो सकी लेकिन माथे में अभी भी जले के निशान बने हुए हैं 22 /5/2023 को इंद्रेश केसरवानी , उसका भाई वीरेंद्र केसरवानी तथा उसकी मां बदामा देवी जेठानी अर्चना देवी ने विवाहिता आरती देवी को गाली गलौज मारपीट कर जेवरात और नगदी को छीनकर विवाहिता को घर से भगा दिया विवाहिता अपने पिता के घर पहुंच कर आपबीती बताई। विवाहिता के पिता ने पिपरी थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पिपरी थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी पुलिस सूत्रों की माने तो जल्द ही विवाहिता को प्रताड़ित करने वालों की गिरफ्तारी हो सकती है।
[03/10, 7:42 pm] +91 88401 88542: *दलित नाबालिक बालिका के साथ रेप 18 दिन बीते नहीं दर्ज हुआ मुकदमा*
*महगांव कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 सितंबर की रात्रि 11:00 बजे घर की छत पर अकेली सो रही दलित नाबालिक बालिका का मुंह दबाकर बालिका के साथ तमंचे की नोक पर पड़ोसी ने बलात्कार किया बालिका चीखती चिल्लाती है लेकिन दरिंदे नहीं माने मामले की जानकारी बालिका की मां को मिली तो बालिका की मां आरोपी के घर उलाहना देने गई जिस पर आरोपी के घर की दो महिलाओं ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट किया है पीड़ित बालिका की मां का कहना है कि रेप करने के बाद आरोपी ने धमकी दिया है कि यदि किसी से शिकायत किया तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई थी लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद मुकदमा नहीं दर्ज हुआ तो 19 सितंबर को मामले की सूचना एसपी कार्यालय में दी गई लेकिन उसके बाद भी मामले में मुकदमा नही दर्ज हुआ है
[03/10, 7:43 pm] +91 99562 82731: *मछली पालन के लिए दिए पट्टा की भूमि पर लेखपाल दूसरे को करवा रहा कब्जा*
*सिराथू तहसील क्षेत्र के नौढिया गांव में और चायल तहसील क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर गांव में राजस्व लेखपालों के कारनामे के चलते हत्या की घटनाएं हो चुकी है*
*कौशाम्बी* सिराथू तहसील के ग्राम पंचायत अंदावा के मजरा शीतलपुर में जिस तालाब को जिला अधिकारी की स्वीकृति से मछली पालन के लिए पट्टे पर नीलामी कर स्वीकृति दी गई है मछली पालन करने वाले लोगों के कब्जे के तालाब को लेखपाल दूसरे लोगों को कब्जा करवा कर अवैध धन वसूली में मस्त है जिससे गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त है बीते दिनों सिराथू तहसील क्षेत्र के नौढिया गांव में और चायल तहसील क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर गांव में राजस्व लेखपालों के कारनामे के चलते हत्या की घटनाएं हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी तमाम लेखपाल कानून नियम की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी तरीके से विवाद उत्पन्न कर धन वसूली में व्यस्त हैं मछली पालन को दिए गए तालाब में लेखपाल की सहमति से तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा हो रहा है हल्का लेखपाल पर पैसा लेकर तालाबी नंबर पर कब्जा कराए जाने का आरोप लगा है। गांव के बबलू सरोज पुत्र भईयालाल ने मंगलवार को एसडीएम सिराथू को शिकायती पत्र देकर कहा कि लेखपाल पैसा लेकर तालाबी नंबर पर लोगो को कब्जा करवा रहा है। जबकि उसी तालाब में मेरे भाई का मत्स्य पालन का पट्टा किया गया है। उसका कहना है कि मना करने पर अवैध कब्जा करने वाले धमकी देते है मछली पालन करने के लिए सरकार से पट्टा लेने वाले लोग कैसे सरकार की नीलामी की रकम अदा करेंगे जब उनके तालाब में लेखपाल अवैध कब्जा करवा देगा विवाद उत्पन्न कर धन वसूली में मशगूल लेखपाल के कारनामे को आला अधिकारियों को गंभीरता से लेना होगा वरना फिर बड़ी वारदात होने से इनकार नहीं किया जा सकता
More Stories
मथुरा3अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन हरियाणा की बैठक मांट तहसील अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
कौशाम्बी3अगस्त25*कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की मौत दूसरी बेटी गंभीर घायल*
प्रयागराज3अगस्त25*रिहायशी इलाकों में गंगा की बाढ़ ने मचाई तबाही?