कौशाम्बी18अगस्त21*जनता की समस्या के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नही जाएगा*
*कल्पना सोनकर*
*जिला पंचायत अध्यक्षता में* *146 समस्याओं में 55 का मौके पर किया निस्तारण*
*जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष ने सुनी शिकायतें।*
*कौशाम्बी।* जनपद के मंझनपुर मुख्यालय में जिला पंचायत कार्यालय में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने जिला पंचायत सभागार में आये हुए फारियादियों की फरियाद सुनी है। साथ ही मौके पर अधिकारियों से वार्ताकर शिकायत का निस्तारण किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने 146 शिकायतों में 55 का निस्तारण किया है।
बता दे कि आज दिनांक 18.08.2021 को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने आज कार्यालय में हर बुधवार की तरह इस बुधवार को भी जनसुनवाई किया है। जिले भर से आये हुए फरियादियों के फरियाद को विस्तार पूर्वक सुना और समझा, इसके उपरान्त उनके शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जनसुनवाई में जिले भर से 146 शिकायत प्राप्त हुई है जिसका 55 का मौके पर ही निस्तारित कर दिया है, अन्य शिकायती पत्रों के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जनसुनवाई में गुवारा तैयबपुर से धरमराज मौर्य की भयाहू ने एक शिकायकती पत्र के हवाले से बताया कि वह एक विधवा महिला है, उन्होने बिजली का क्नेक्शन नही है, उसके बाद भी उनके यहॉ बिजली का बिल भेज दिया गया है, इस समस्या के निस्तारण के लिए पत्र दिया है। इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष ने विद्युत विभाग के अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले को जॉच करते हुए तत्काल निस्तारित करें। इसी प्रकार चक सहाबुद्दीनपुर का मामला सामने आया कि गांव में एक व्यक्ति के नाम से तालाब का पट्टा था, जिसकी मृत्यु 2020 में हो गई, परन्तु आज तक उसका पट्टा निरस्त नही किया है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेश लोधी ने एक पत्र के हवाले से कहा कि रानी अवंन्ती बाई लोधी जी के नाम से जनपद के किसी चौराहे को चयनित करते हुए मूर्ति स्थापित किये जाने के लिए कहा है, जनसुनवाई में बिजली की समस्या, आवास, मार्ग एवं नाली निर्माण, फसल के मुआवजे एवं साफ-सफाई को लेकर शिकायती आयी जिसके निस्तारण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने अधिकारियों को दूरभाष पर अवगत कराते हुए पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि आये हुए सभी शिकायतों को ससमय निस्तारित करें।
कल्पना सोनकर ने जिला पंचायत के जेई को निर्देशित किया की जिले भर में भ्रमण कर आये हुए मार्ग के शिकायतों का मौके पर पहॅुच कर जॉचकर मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव बनायें। इस मौके पर जिला पंचायत प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सोनकर, कुलदीप, ओपी सिंह, अजय पाण्डेय, लल्ली, मण्डल अध्यक्ष महेश लोधी, दिलीप अग्रहरि, कुलदीप, राजू पाण्डेय, राम सिंह, विवेक सिंह, पप्पू, प्रतीप जायसवाल, सियाराम, रमेश, अमित सोनकर, अवधेश सोनकर, आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,