August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 29 सितम्बर 2023* नाबालिग लडक़ी से बलात्कार करने वाला गोल्डी शेखावत उर्फ दारा को जेल भेजा

पंजाब 29 सितम्बर 2023* नाबालिग लडक़ी से बलात्कार करने वाला गोल्डी शेखावत उर्फ दारा को जेल भेजा

पंजाब 29 सितम्बर 2023* नाबालिग लडक़ी से बलात्कार करने वाला गोल्डी शेखावत उर्फ दारा को जेल भेजा

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

पंजाब 29 सितम्बर 2023* नाबालिग लडक़ी से बलात्कार करने वाला गोल्डी शेखावत उर्फ दारा को जेल भेजा
अबोहर, 29 सितम्बर (शर्मा/सोनू) : बल्लुआना देहाती डीएसपी अवतार सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार करने वाले तीन आरोपियों में से एक आरोपी गोल्डी शेखावत उर्फ दारा वासी अमरपुरा को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी का टैस्ट करवाया गया।
गौरतलब है कि इस मामले में शुभम सिंह पुत्र रविंद्र सिंह, विशाल भाटी पुत्र प्रेम कुमार भाटी वासी अमरपुरा अभी इस मामले में फरार बताये जा रहे हैं। गोल्डी उर्फ दारा ने बताया कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया है। अगर इस मामले की जांच बारीकी से की जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है। उल्लेखनीय है कि थाना बहाववाला पुलिस ने नाबालिग लडक़ी के बयानों में मुकदमा नं. 82, 24.07.23 भांदस की धारा 376डी, 450, 6 पोस्को एक्ट व अन्य धाराओं में आरोपी गोल्डी शेखावत उर्फ दारा सिंह पुत्र महावीर शेखावत, शुभम सिंह पुत्र रविंद्र सिंह, विशाल भाटी पुत्र प्रेम भाटी वासी अमरपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नाबालिग लडक़ी का मेडीकल करवाया गया जो गर्भवती बताई जा रही है। लडक़ी का आरोप है कि उसके साथ 9.4.23 को वह घर में अकेली थी इतने में गोल्डी शेखावत उर्फ दारा सिंह पुत्र महावीर शेखावत, शुभम सिंह पुत्र रविंद्र सिंह, विशाल भाटी पुत्र प्रेम भाटी वासी अमरपुरा ने उसके साथ बलात्कार किया। मामले की जांच थाना प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी कर रहे हैं।

फोटो: पुलिस पार्टी, नाबालिगा व आरोपी (फाईल फोटो)

Taza Khabar