December 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर28सितम्बर23* 29.09.2023 से 01.10.2023 तक ई.आर.एम.यू के केंद्रीय परिषद की बैठक होगी।

भागलपुर28सितम्बर23* 29.09.2023 से 01.10.2023 तक ई.आर.एम.यू के केंद्रीय परिषद की बैठक होगी।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)

भागलपुर28सितम्बर23* 29.09.2023 से 01.10.2023 तक ई.आर.एम.यू के केंद्रीय परिषद की बैठक होगी।

इस बैठक में भाग लेने हेतु ई.आर.एम यू के सभी केंद्रीय पदाधिकारी ,सभी ४० शाखाओं के सचिव सहित क़रीब ३०० डेलीगेट भागलपुर आयेंगे ।
दिनांक 29.09.2023 को दोपहर 02:00 बजे से भागलपुर रेलवे स्टेशन से रैली निकाली जायेगी । जो की गोरहट्टा चौक होते हुए सिकन्दरपुर पानी टंकी से कम्युनिटी हॉल ईस्ट रेलवे कौलनी पहुँचेगी । यह रैली ०३:०० बजे कम्युनिटी हॉल पहुँच कर महासभा में परिवर्तित हो जाएगी । इस रैली का नाम एनएपीएस हटाओ और ओपीएस वापस लाओ अभियान रखा गया है ।इसमें प्रमुख माँग NPS हटाओ OPS(पुरानी पेंशन ) वापस लाओ,निजीकरण बंद करो,ख़ाली पदों को बेरोज़गार शिक्षित युवाओं से भरो,नये कार्यों के लिए नये पदों का सृजन करो एवं श्रम क़ानून में बदलाव करना बंद करो रहेगी ।
इस मीटिंग में शामिल होने हेतु जॉइंट फ़ेड्रेशन ऑफ़ ओपीएस ,एन जे सीए एवं ऑल इंडिया रेलवे एमएनएस फेड्रेशन के महामंत्री श्री शिवगोपाल मिश्रा जी दिल्ली से आ रहे हैं । पटना से ई सी आर के यु के महामंत्री श्री एस न पी श्रीवास्तव ,अध्यक्ष डी.के पांडेय एवं कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा आ रहे हैं ।
ई.आर.एम.यू के महामंत्री श्री अमित कुमार घोष ,शाखा सचिव आर.के सिंह एवं जॉइंट सेक्रेटरी चंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से अपील किया गया है की भागलपुर में कार्य कर रहे रेलवे समेत केंद्रीय एवं राजकीय कर्मचारी एवं शिक्षक गण इस महारैली में हिस्सा लें और अपनी पुरानी पेंशन की लड़ाई को मज़बूत करें ।

इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।
चंदन कुमार ,
जॉइंट सेक्रेटरी
ई आर एम यू भागलपुर

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.