लखनऊ28सितम्बर2023*गणेश चतुर्थी के समस्त कार्यक्रम सम्पन्न।
संवाददाता रेहान खान की खास रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
राजधानी लखनऊ के चौक स्थित कल्ली राम मंदिर में किया
गया भव्य गणेश चतुर्थ कार्यक्रम का आयोजन। चौक के क्षेत्रवासियों और मराठी समाज के द्वारा कलीराम मन्दिर परिसर में स्थापित कर गणपति बप्पा का भव्य सृंगार और पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,पूर्व राज्यपाल राम नाईक,न्यायमूर्ति
राजीव सिंह और डॉक्टर संजय एम हरडे गजानन पाटिल,उमेश पाटिल , प्रकाश जाधव (मुख्य संरक्षक) क्षेत्रीय पार्षद अनुराग मिश्रा (अन्नू भैया)पूर्व महापौर संयुक्त भटिया आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे। गणेश पूजा के बाद महा प्रसाद का भक्तों में वितरण किया गया और उसके बाद बप्पा का विसर्जन का कार्यक्रम बाजे गाजे के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने और शांति व्यवस्था कायम रखने
में चौक के तेज तर्रार ,ईमानदार चौकी इंचार्ज सूबे चंद्र यादव अपने दल के साथ मौजूद रह कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की