[26/09, 6:33 pm] +91 99191 96696: *कल आएंगे सदस्य,कृषक समृद्धि आयोग,उ0प्र0*
*कौशाम्बी।* सदस्य,कृषक समृद्धि आयोग, उ0प्र0 कुलजीत सिंह दिनांक 27 सितंबर 2023 को पूर्वाहन 11 बजे काशीराम गेस्ट हाउस, ओसा पहुंचेंगे सदस्य पूर्वाहन 11बजे से टेवा, करारी तथा बसुहार आदि गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे सदस्य काशीराम गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। सदस्य दिनांक 28 सितम्बर को प्रात: 09 बजे जनपद प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।
[26/09, 7:23 pm] +91 81156 50600: *कोरियो निवासी अजमेर सिंह का था रेलवे ट्रैक पर मिला शव*
*शव की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मचा कोहराम*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा के पास स्थित भैरम बाबा (सकरा बाबा) के पास दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर सोमवार की दोपहर बाद रेल पटरियों के बीच अज्ञात अधेड़ का शव मिला था जिसकी आज मंगलवार की सुबह परिजनों ने शिनाख्त कर ली है मृतक सैनी कोतवाली के कोरियो गांव सभा निवासी अजमेर सिंह पुत्र केवल सिंह था परिजनों के अनुसार मृतक अजमेर सिंह सोमवार की सुबह 10 बजे के लगभग घर से निकले थे सूचना अनुसार परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी फोटो और खबर देख आज मंगलवार को मृतक की शिनाख्त हुई है परिजनों ने मृतक गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया है मृतक पहले सर्प काटने का उपचार करता था मौजूदा समय पटाखे का व्यवसाय करता था परिजनों के अनुसार मृतक का प्रयागराज के डॉक्टरों से उपचार भी चलता था।
[26/09, 8:54 pm] +91 98391 01290: *दीवाल के उपर लगा छज्जा भरभरा कर गिरने से नीचे खेल रहे दस बच्चे दबे*
*एक बच्चे की हालत नाजुक प्रयागराज किया गया रेफर*
*कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में दीवाल के ऊपर लगा हुआ छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया जिससे छज्जे के नीचे खेल रहे दस बच्चे दब गए,बच्चो के मलबे के नीचे दबने से घर में कोहराम मच गया,हादसे की सूचना पर लोग दौड़े और किसी प्रकार दबे हुए सभी बच्चो को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया,जहा एक बच्चे की हालत गंभीर देख प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा में तालाब के किनारे बने घर की दीवाल पर एक छज्जा लगा हुआ था,जो मंगलवार की सुबह अचानक भरभरा कर गिरा गया,वही नीचे बच्चे खेल रहे थे,जिसमे दस बच्चे छज्जे के मलबे में दब गए,बच्चो के दबने से घर में कोहराम मच गया,लोग दौड़ कर आए और सभी को बाहर निकाला गया,आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहा एक बच्चे की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है।
[26/09, 9:16 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सीसीटीवी से बाइक चोर की पहचान होने के 11 महीने बाद चोर को गिरफ्तार नहीं कर सकी मंझनपुर पुलिस*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर निवासी राज किशोर त्रिपाठी के घर 11 अक्टूबर 2022 को मोटरसाइकिल को चोर उठा ले गए घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद है बाइक स्वामी ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तुरन्त उपलब्ध कराई घटना के चार दिन बाद मंझनपुर कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन खुलासे को कोतवाली पुलिस भूल गयी युवक की पहचान भी मूरतगंज क्षेत्र के बलिहावा गांव के रूप में हुई करारी थाना क्षेत्र के एक गांव का यह युवक रहने वाला है और इसके पहले भी बाइक चोरी में जेल जा चुका है घटना को धीरे-धीरे 11 महीने से अधिक बीत चुके हैं लेकिन बाइक चोर को मंझनपुर कोतवाली पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिससे मंझनपुर कोतवाली पुलिस के लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है जनपद मुख्यालय मंझनपुर के एक निजी नर्सिंग होम में 18 अप्रैल 2022 को दिनदहाड़े मंझनपुर कस्बे के कल्लू सोनी की भी बाइक चोर उठा ले गए थे या घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद है इस घटना की भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को तुरंत उपलब्ध कराई गई थी मामले में मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है इसके अलावा भी क्षेत्र में तमाम बाइक चोरी सहित अन्य घटनाएं हुई है लेकिन घटनाओं खुलासे के मामले में पुलिस गंभीर नहीं है जिससे बाइक चोर गैंग के हौसले बुलंद है और वह घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[26/09, 9:16 pm] +91 99194 75893: *अमेठी- तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर में भीषण टक्कर,हादसे में मौके पर 3 लोगों की दर्दनाक मौत,मरने वालों में 2 ड्राइवर और एक अन्य की मौत,जगदीशपुर कोतवाली के थौरी के पास की घटना.*
[26/09, 9:16 pm] +91 99194 75893: *नोएडा घर के अंदर इंजीनियर पति-पत्नी का शव मिला*
तलाकशुदा नर्स पत्नी और पति का शव मिला
शव के पास से मिला सुसाइड नोट
मौके से जहरीले पदार्थ की गोलियां भी मिलीं
पति मुरादनगर निवासी था,पत्नी मेरठ निवासी थी
तलाक होने के बाद पूर्व पति के पास आई थी महिला
सेक्टर-113 पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा
[26/09, 9:48 pm] +91 6392 177 313: *अपनी मांगों को लेकर जिले भर के शिक्षक चाक डाउन हड़ताल पर*
*प्रदर्शन कर शिक्षकों ने बुलंद की आवाज,*
*कौशाम्बी* जिले में अपनी मांगों को लेकर जिले भर के शिक्षक मंगलवार को चाक डाउन हड़ताल पर रहे,शिक्षको ने धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की,धारा 12,18,21 की पुनः बहाली के लिए शिक्षको ने प्रदर्शन किया है।पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षको ने आवाज बुलंद की है।आठ शिक्षक संगठनो के सम्मलित संगठन (संयुक्त मोर्चा) के आवाहन पर शिक्षक चाक डाउन हड़ताल पर रहे।शिक्षक संगठनों ने प्रदेश के सभी वित्तविहीनों शिक्षको को आच्छादित करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है। कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज भरवारी के शिक्षक हड़ताल में शामिल नही हुए मंझनपुर के दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में प्रदेश के आठ शिक्षक संगठनों के आवाहन पर जिले भर के शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी मांगों को लेकर चाक डाउन कर प्रदर्शन किया है।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की