पंजाब 26 सितम्बर 2023* नाबालिग लडक़ी से बलात्कार करने वाला गोल्डी शेखावत उर्फ दारा गिरफ्तार
दो आरोपी इस मामले में अभी फरार
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 26 सितम्बर 2023* अबोहर, 26 सितम्बर (शर्मा/सोनू) : बल्लुआना देहाती डीएसपी अवतार सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार करने वाले तीन आरोपियों में से एक आरोपी गोल्डी शेखावत उर्फ दारा वासी अमरपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। इस मामले में शुभम सिंह पुत्र रविंद्र सिंह, विशाल भाटी पुत्र प्रेम कुमार भाटी वासी अमरपुरा अभी इस मामले में फरार बताये जा रहे हैं। गोल्डी उर्फ दारा ने बताया कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया है। अगर इस मामले की जांच बारीकी से की जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है। उल्लेखनीय है कि थाना बहाववाला पुलिस ने नाबालिग लडक़ी के बयानों में मुकदमा नं. 82, 24.07.23 भांदस की धारा 376डी, 450, 6 पोस्को एक्ट व अन्य धाराओं में आरोपी गोल्डी शेखावत उर्फ दारा सिंह पुत्र महावीर शेखावत, शुभम सिंह पुत्र रविंद्र सिंह, विशाल भाटी पुत्र प्रेम भाटी वासी अमरपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नाबालिग लडक़ी का मेडीकल करवाया गया जो गर्भवती बताई जा रही है। लडक़ी का आरोप है कि उसके साथ 9.4.23 को वह घर में अकेली थी इतने में गोल्डी शेखावत उर्फ दारा सिंह पुत्र महावीर शेखावत, शुभम सिंह पुत्र रविंद्र सिंह, विशाल भाटी पुत्र प्रेम भाटी वासी अमरपुरा ने उसके साथ बलात्कार किया। मामले की जांच थाना प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी कर रहे हैं। इस मामले में गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपी अभी फरार बताये जा रहे हैं।
फोटो:/ पुलिस पार्टी, नाबालिगा व आरोपी (फाईल फोटो)
More Stories
दिल्ली22जुलाई25*62 साल बाद भारतीय वायुसेना का मिग–21 लड़ाकू विमान 19 सितंबर 2025 को रिटायर होगा।*
कौशाम्बी22जुलाई25*जन शिक्षण संस्थान के अलवारा केंद्र में स्वच्छता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
लखनऊ22जुलाई25*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा कांवड़ियों का जोरदार स्वागत