August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर25सितम्बर23*माँ व बेटे को दबंग ब्राम्हणों ने लाठियों से पीट कर किया लहूलुहान।

कानपुर नगर25सितम्बर23*माँ व बेटे को दबंग ब्राम्हणों ने लाठियों से पीट कर किया लहूलुहान।

*शिवराजपुर ब्रेकिंग*

कानपुर नगर25सितम्बर23*माँ व बेटे को दबंग ब्राम्हणों ने लाठियों से पीट कर किया लहूलुहान।

दबंगों ने घर मे घुसकर महिला व बेटे के साथ की मारपीट कर किया घायल।

किसी बात की कहासुनी पर दबंग ब्राम्हणों ने लाठी डंडे व फरसे से किया जानलेवा हमला।

भीड़ जुटते देख जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग भाग निकले।

दबंग ब्राम्हण गोलू अग्निहोत्री व अन्य साथियों के साथ दीपक पाल व उसकी माँ पर घर में घुसकर अचानक हमला कर दिया जिससे दीपक के सर पर गहरी चोट आ गयी।

पीड़ीत की बहन घटना का वीडियो बनाना चाहा तो दबंगो ने उसका मोबाइल छीनकर बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया।

शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बहरमापुर गांव का पूरा मामला।