कौशाम्बी24सितम्बर23*कौशांबी के 17 व्यापारियों को व्यापार शिरोमणि से किया गया सम्मानित
*ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में 21 नवंबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल कर पूरे प्रदेश को बंद करेगा ब्यापारी*
*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश कार्य समिति की बैठक में 30 जनपद के प्रतिनिधि हुए शामिल*
*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश कार्य समिति की बैठक उदयन सभागार कलेक्ट्रेट परिसर जनपद कौशांबी में रविवार को संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने किया बैठक में 30 जनपद के प्रतिनिधि शामिल हुए
इटावा आगरा फतेहपुर सहारनपुर वाराणसी रायबरेली प्रयागराज प्रतापगढ़ चित्रकूट बांदा मिर्जापुर सोनभद्र भदोही अमेठी जौनपुर चंदौली उन्नाव कानपुर के व्यापारी नेताओं ने ऑनलाइन ट्रेडिंग से अपने-अपने व्यापार को प्रभावित बताया और कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग नहीं बंद हुई तो हम छोटे-छोटे व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे ।
सभी जनपदों के व्यापारियों के प्रस्ताव आने के बाद बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में 21 नवंबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल कर पूरे प्रदेश को बंद किया जाएगा सदन में बैठे ब्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि इस बंदी का पूर्ण समर्थन करते हुए अपने-अपने जनपदों को बंद रखेंगे ।
व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती मनाते हुए प्रदेश के सभी जनपदों में व्यापारी सम्मेलन आयोजित करेंगे आज के बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि कौशांबी जनपद में दिसंबर माह में व्यापारी महासम्मेलन आयोजित होगा
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का त्रिवार्षिक चुनाव लखनऊ में दिसंबर माह में संपन्न होगा निर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह सहारनपुर में संपन्न होने का प्रस्ताव पारित हुआ |
प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि ने जनपद कौशांबी में व्यापार मंडल में रहते हुए व्यापारिक हितों में जो भी कार्य किया है उनको प्रदेश कार्यसमिति में व्यापार शिरोमणि से सम्मानित करने का कार्य का प्रस्ताव रखा था जिसमें जनपद कौशांबी के 17 व्यापारियों को व्यापार शिरोमणि से सम्मानित किया गया है जिसमें गंगा प्रसाद केसरवानी काले पूर्व चेयरमैन भरवारी , मथुरा प्रसाद अग्रहरी मंझनपुर ,घनश्याम दास ,राधेश्याम केसरवानी, राहुल रस्तोगी सराय अकिल ,सीताराम केसरी ,अशोक साहू देवीगंज ,सुधाकर गर्ग पश्चिम सरीरा ,राजेंद्र केसरवानी पश्चिम सरीरा ,राजेश कुमार सर्राफा पश्चिम सरीरा ,चिरौजी लाल सिराथू ,संतोष केसरवानी मंझनपुर ,नरेश साहू मूरतगंज ,इम्तियाज अहमद देवीगंज ,संतोष केशरवानी सिराथू , ,रामबाबू केसरवानी मूरतगंज ,गोपाल दास सराय अकिल ,उमेश चंद्र केसरवानी मनौरी शामिल है
कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि ने कहा कि जनपद में व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बैठक मे बिजली विभाग जीएसटी विभाग ,फूड विभाग एवं मंडी समिति के अधिकारियों की शिकायत प्राप्त हुई है यह अपने आप को सुधार कर ले अन्यथा कौशांबी जनपद छोड़कर चले जाएं कार्यक्रम का संचालन युवा जिला अध्यक्ष अरविंद केसरवानी ने किया संयोजक अंशुल केशरवानी अध्यक्ष मंझनपुर ने सभी व्यापारियों का स्वागत किया कोषाध्यक्ष बिपिन केसरवानी ने अपने अपने संबोधन में कहा कि जनपद के सभी बाजारों में हमारे संगठन ने व्यापारियों की सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बना लिया है पुष्पेंद्र केशरवानी सिराथू रमेश अग्रहरि अझुवा प्रमोद साहू देवीगंज नीरज साहू देवीगंज श्याम अग्रहरि देवीगंज रविकांत केसरवानी मूरतगंज वीरेंद्र केसरवानी भरवारी गौरव केसरवानी भरवारी अंशुल केसरवानी मंझनपुर बृजेश अग्रहरी करारी राकेश अग्रहरी सराय अकिल गौरी शंकर मोदनवाल सराय अकिल सुधीर केसरवानी मनौरी सत्य प्रकाश केसरवानी चरवा विपिन केसरवानी पश्चिम शरीरा राजेश अग्रहरी भरवारी प्रमोद केसरवानी ओसा मंडी रविकांत केसरवानी मूरतगंज धर्मेंद्र गुप्ता समदा सुभाष केसरवानी तिल्हापुर कैलाश केसरवानी चरवा सुनील केसरवानी अभिषेक गुप्ता सूरज मोदनवाल सुमित केसरवानी मुकुल केसरवानी सुदीप सोनी सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर देहात5अगस्त25**हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में निकाली गई तिरंगा रैली।*
मिर्जापुर: 5अगस्त 25 *छापेमारी से खाद्य कारोबारियों में हड़कंप*
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है