August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर23सितम्बर23*अब रविवार को भी खुलेगा बिजली का कैश काउंटर*

सहारनपुर23सितम्बर23*अब रविवार को भी खुलेगा बिजली का कैश काउंटर*

सहारनपुर23सितम्बर23*अब रविवार को भी खुलेगा बिजली का कैश काउंटर
—————-
*छुट्टी के दिन भी जमा कर सकते हैं बिजली का बिल*
———————-
*सहारनपुर*। सरकारी एवं गैर-सरकारी विभागों के कार्यरत सभी सम्मानित उपभोक्ता समान्य दिनों में अपना बिजली बिल जमा नहीं कर पाते हैं…इसके लिए उन्हें विभाग/कार्य से एक दिन का अवकाश लेना पड़ता है…बिजली विभाग ऐसे उपभोक्ताओं का खास ख्याल रखते हुए महानगर में रविवार को भी काउंटर खोलने का निर्णय लिया है.ताकि उपभोक्ता अपना बिजली का बिल छुट्टी के दिन बिना दिक्कत के जमा कर सके…
*अधिशासी अभियंता अमित कुमार श्रीवास्तव* ने जानकारी देते हुए बताया विद्युत का बकाया जमा करने के लिए सभी उपखंड कार्यालय प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पर रविवार को कैश काउंटर की सुविधा उपलब्ध रहेगी.. उन्होंने सभी विद्युत् उपभोक्ता से बकाया जमा करने की अपील की है।

Taza Khabar