कानपुर नगर 15 मार्च* कानपुर नगर के के सरसैया घाट पर ऐतिहासिक गंगा मेला का आयोजन ।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज तक
कानपुर शहर के सरसैया घाट पर ऐतिहासिक गंगा मेला का आयोजन किया गया । यह आयोजन इतना महत्वपूर्ण इसीलिए होता है क्योंकी यहाँ पर गंगा यमुना की तहजीब दिखती है। विभिन्न संगठनों के लोग यहा अपने अपने कैंप लगाकर मेले मे आने वाले लोगो को अबीर ग़ुलाल लगाकर सबको शुभकामनायें देते है। यहाँ पर सभी संगठनों के पदाधिकारी एक दूसरे के कैंप मे जाकर अबीर ग़ुलाल लगाकर लगाकर होली की शुभकामनायें देते। गंगा मेला का यह पर्व जनता के साथ हर्षोउल्लास के साथ बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*बड़ागांव में खुले में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई*
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*