January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

26जून*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की महत्वपूर्ण खबरे खबरे

26जून*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की महत्वपूर्ण खबरे खबरे

26जून*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की महत्वपूर्ण खबरे खबरे

✒️ *आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में मिली जीत ऐतिहासिक:प्रधानमंत्री*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में मिली जीत ऐतिहासिक है। यह केंद्र और यूपी में डबल इंजन सरकारों के प्रति व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है। समर्थन के लिए लोगों का आभारी हूं। पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामपुर लोकसभा सीट पर उप चुनाव में मिली विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहा कि उत्तर प्रदेश लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा प्रदेश में स्थापित सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों में जनता के विश्वास की जीत है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा यूपी भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।

अलीगढ़26जून*यूपीआजतक न्यूज से अलीगढ़ की खास खास खतरे
✒️ *रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में जीत पर बोले सीएम योगी*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत को 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए जनता का संदेश बताया है। सीएम योगी ने कहा कि यह जीत भाजपा की नीतियों और पीएम मोदी के लिए लोगों के विश्वास का परिणाम है।दोनों सीटों पर रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सीएम योगी ने बिना नाम लिये अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने दंभी, नकारात्मक सोच रखने वालों और परिवारवादी ताकतों को स्पष्ट संदेश दिया है। जनता अब परिवारवादियों, जातिवादियों और पेशेवर माफियाओं को प्रश्रय देने वाले राजनीतिक दलों को स्वीकार करने वाली नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने नेतृत्व में भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास करते हुए सबके विश्वास को अर्जित किया है। यह जनादेश उसी विश्वास का परिणाम है।योगी ने कहा कि यह चुनाव पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का अभियान है। 2024 में विजयश्री के लिए यह दूरगामी संदेश भी है। 2024 में यूपी में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी। भाजपा यूपी की 80 में से 80 सीटें जीतेगी। आज के विजय में यह संदेश स्पष्ट रूप से आया है।

✒️ ✒️ *जीत को हार में बदला गया, रामपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली हार पर बोले आजम खान*
रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार घनश्याम कोरी ने बड़ा उलटफेर करते हुए जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतद्विंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार आसिम रजा से 42 हजार से ज्यादा मतों से हराया है। रामपुर में मिली हार पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जीत को हार में बदला गया। आजम खान ने कहा कि इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं। 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया… जिस तरह से वोट डाले गए, हम अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा है कि इस तरह के चुनाव नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा लोकतंत्र पर ठोकतंत्र भारी पड़ रहा है। हार के बाद आसिम राजा ने भी आरोप लगाया है कि रामपुर में चुनावों को हथिया लिया गया। लोगों को मतदान तक नहीं करने दिया, जहां 600 मतदान डाले जाने थे, वहां चार वोट डाले गए। जहां 500 वोट डाले जाने थे वहां 9 वोट डाले गए। लोग चुनाव के लिए इतने उदासीन नहीं हैं।

✒️ *रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में जीत पर बोले सीएम योगी*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत को 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए जनता का संदेश बताया है। सीएम योगी ने कहा कि यह जीत भाजपा की नीतियों और पीएम मोदी के लिए लोगों के विश्वास का परिणाम है।दोनों सीटों पर रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सीएम योगी ने बिना नाम लिये अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने दंभी, नकारात्मक सोच रखने वालों और परिवारवादी ताकतों को स्पष्ट संदेश दिया है। जनता अब परिवारवादियों, जातिवादियों और पेशेवर माफियाओं को प्रश्रय देने वाले राजनीतिक दलों को स्वीकार करने वाली नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने नेतृत्व में भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास करते हुए सबके विश्वास को अर्जित किया है। यह जनादेश उसी विश्वास का परिणाम है।योगी ने कहा कि यह चुनाव पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का अभियान है। 2024 में विजयश्री के लिए यह दूरगामी संदेश भी है। 2024 में यूपी में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी। भाजपा यूपी की 80 में से 80 सीटें जीतेगी। आज के विजय में यह संदेश स्पष्ट रूप से आया है।

✒️ *आजमगढ़ में हार पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, बोलीं- भाजपा को हराने की शक्ति बसपा के ही पास*
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मायूस हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा उपचुनाव परिणाम आने के बाद कहा है कि भाजपा को हराने की सैद्धांतिक व जमीनी शक्ति उसके पास ही है। यह बात पूरी तरह से खासकर समुदाय विशेष को समझाने का पार्टी का प्रयास लगातार जारी रहेगा, ताकि प्रदेश में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक परिवर्तनर्त हो सके।बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद ट्वीट कर कहा कि ‘उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है। फिर भी आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने सत्ताधारी भाजपा व सपा के हथकंडों के बावजूद जो कांटे की टक्कर दी है वह सराहनीय है। पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों और कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है।

✒️ *हाऊ कैन यू रोक, आजमगढ़ से हारे अखिलेश के भाई धर्मेंद्र यादव की इंग्लिश का वीडियो वायरल*
आजमगढ़ की सदर सीट से सांसदी का चुनाव हारने वाले अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धर्मेंद स्ट्रांगरूम में जाने की जिद करते दिखाई दे रहे हैं। जब वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसवाला उन्हें रोकने की कोशिश करता है तो वह उसे अंग्रेजी में डपटकर रौब जमाने की कोशिश करते हैं। लेकिन इसी दौरान उनकी अंग्रेजी गड़बड़ा जाती है। वीडियो में वह ‘हाऊ कैन यू स्टॉप?’ की जगह ‘हाऊ कैन यू रोक’ बोलते सुने जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मतगणना के दौरान है। इस दौरान सपा प्रत्याशी स्ट्रांगरूम में जाने की कोशिश कर रहे थे, जबकि वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें रोक रहे थे। पुलिसकर्मियों द्वारा अंदर जाने से मना करने पर धर्मेंद्र यादव का पारा चढ़ गया। उन्होंने तमककर पुलिसवाले को अर्दब में लेने की कोशिश की और अंग्रेजी में उसे डांटा। हालांकि इस दौरान उनकी सेंटेंस फॉर्मेटिंग गड़बड़ा गई। वहीं मौजूद किसी शख्स ने धर्मेंद्र यादव और पुलिसकर्मी के बीच हुए इस वाकए का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें कि आजमगढ़ उपचुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को भाजपा उम्मीदवार दिनेशलाल यादव निरहुआ से शिकस्त खानी पड़ी है। यहां पर निरहुआ को 312768 वोट मिले थे, वहीं धर्मेंद यादव को 304089 वोट मिले। इस तरह से निरहुआ ने आजमगढ़ उपचुनाव में 8679 वोटों से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही भाजपा ने सपा के एक बेहद महबूत किले में सेंध लगा दी है

✒️ *अमुवि में नौंवी कक्षा की 10,817 अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नौंवी कक्षा की प्रवेश परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। 22 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में 10817 अभ्यर्थी शामिल हुए।एएमयू कक्षा नौ की प्रवेश परीक्षा में 12306 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। परिसर में वीमेन्स कालिज, फैकल्टी आफ आर्ट्स, इंजीनियरिंग कालिज, यूनिवर्सिटी पालीटेक्निक, एसटीएस स्कूल, आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल, एएमयू गर्ल्स स्कूल, सैयद हामिद सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, गणित विभाग, कामर्स विभाग, फिजिक्स विभाग, सीनियर सेकेण्ड्र स्कूल गर्ल्स, भूगोल विभाग, भूगर्भ विज्ञान विभाग, जन्तु विज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, एएमयू एबीके हाई स्कूल (नये भवन और पुराने भवन), सांख्यिकी विभाग, एएमयू एबीके हाई स्कूल (ब्वायज), वीमेन्स पालीटेक्निक में परीक्षा सम्पन्न हुई। छात्रा अभ्यार्थियों के लिये सात परीक्षा केन्द्र अलग से बनाये गये थे। ताकि छात्राओं को परीक्षा देने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

✒️ *भाजपा छल कपट से उप चुनाव जीती: अखिलेश यादव*
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि आजमगढ़ और रामपुर संसदीय उपचुनाव में भाजपा सरकार ने सत्ता का खुलकर दुरुपयोग कर छलबल से जनमत को प्रभावित करने का षडयंत्र किया है। भाजपा की सत्ता लोलुपता ने प्रदेश में सभी लोकतांत्रिक मान्यताओं को ध्वस्त कर दिया है। भाजपा की यह जीत छल कपट की जीत है।अखिलेश ने रविवार की शाम को जारी एक बयान में कहा कि आजमगढ़ और रामपुर दोनों सीटों पर सपा मजबूती से चुनाव लड़ी है। जनता का रुझान सपा की ओर रहा। भाजपा ने अपने पक्ष में जबरन मतदान के लिए सभी अलोकतांत्रिक व निम्नस्तर के हथकंडे अपनाए। मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया। उन्हें डराया धमकाया गया। पुलिस ने तमाम कार्यकर्ताओं को थानों में जबरन अवैध तरीके से बैठा लिया। पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों से बाहर कर दिया गया।अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि है कि नामांकन के समय चीरहरण, नामांकन निरस्त कराने का षड्यंत्र, प्रत्याशियों का दमन, मतदान से रोकने के लिए दल-बल का दुरुपयोग, काउंटिंग में गड़बड़ी, जन प्रतिनिधियों पर दबाव, चुनी सरकारों को तोड़ना व ये है आज़ादी के अमृतकाल का कड़वा सच! समाजवादी पार्टी के अधिकारिक ट्वीटर पर लिखा गया कि भाजपा की ये जीत बेईमानी, छल, सत्ता का बल, लाठी और गुंडागर्दी का दम, लोकतंत्र और संविधान की अवहेलना, जोर जबरदस्ती, चुनाव आयोग की धृतराष्ट्र दृष्टि और भाजपाई कौरवी सेना की जनमत अपहरण की जीत है।

✒️ *बाइक सवार ने मासूम बच्चे को रौंदा घायल की उपचार के दौरान मौत*
थाना गांधी पार्क क्षेत्र गंगानगर निवासी 10 वर्षीय अजय कुमार पुत्र सोनू शनिवार की रात्रि 9:00 बजे घर से निकल गया खेलने कूदने के लिए जैसे ही वह धनीपुर मंडी के पास पहुंचा तभी अज्ञात बाइक सवार मासूम को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया। जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना घटित होते ही राहगीर व ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे से जानकारी परिजनों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और अपने मासूम बच्चे को उपचार के लिए रामघाट रोड निजी हॉस्पिटल ले गए जहां उपचार के दौरान रविवार की सुबह मासूम की मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

✒️ *दो अलग-अलग जगहों पर मिले शव, फैली सनसनी, पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम भेजा*
थाना रोरावर क्षेत्र में एक शव पड़ा मिला जिसे देखकर रविवार की सुबह काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक सफेद बनियान, पिंक कलर की कमीज पहने हुए हैं उधर बन्नादेवी क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक का शव सड़ा गडा मिला सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव को आनन-फानन में सबको भेजा पोस्टमार्टम चौकी प्रभारी ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति पोखर के अंदर पड़ा हुआ है आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची सबको पोकर से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम ग्रह भिजवा दिया।

✒️ *पोखर में मिली लाश की हुई शिनाख्त*
कस्बा मडराक निवासी 60 वर्षीय नसरुद्दीन उर्फ नसरूआ ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था 8 दिन पूर्व अपने घर से ई रिक्शा लेकर निकला देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवारीजनों ने उसे इधर-उधर व रिश्तेदारों में तलाक किया मगर कहीं कोई पता नहीं चला ई-रिक्शा सासनी गेट क्षेत्र आगरा रोड सिंगल धर्म कांटे के सामने लावारिस अवस्था में खड़ा मिला, परिवारीजन तलाश करते रहे, थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।शनिवार की सुबह सासनी गेट क्षेत्र में पोखर में युवक की लाश पड़े होने की सूचना इलाके के लोगों द्वारा थाना सासनी गेट पुलिस को दी गई। तालाब में युवक की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में थाना सासनी गेट थाना अध्यक्ष समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पोखर में पड़ी युवक की लाश को पोखर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार को पोस्टमार्टम गृह पर बुलाया जहां बेटा अली शेर ने अपने पिता के रूप में मृतक की पहचान कर ली, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया, परिजनों का रो रो कर बुरा है।

✒️ *आरक्षण द्वारा सामाजिक क्रांति के नायक थे शाहूजी महाराज:रतन दीप सिंह*
बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह के कार्यालय पर आरक्षण के जनक राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज जी का जन्मदिवस मनाया गया,
इस मौके पर रतन दीप सिंह ने कहा कि साहूजी महाराज ने बताया आरक्षण से ही होगा समाजिक न्याय समाज में फैली हुई असमानता को खत्म करने के लिए,सामाजिक रूप से पिछडी जातियों को आरक्षण देकर साहूजी महाराज ने देश में सामाजिक क्रांति लाने का कार्य किया,जिसकी वजह से ही आज देश में सामाजिक पिछड़ों को समान लाने का प्रयास बहुजन समाज पार्टी भी कर रही है,इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य फारूख अहमद ने कहा की साहूजी महाराज की बदौलत ही आज दलित पिछड़ों को शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अवसर मिल पाए।इस कार्यक्रम में बसपा नेता लवकुश शर्मा, पवन चौधरी,बसपा के शहर अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, पूर्व सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल रविन्द्र फगोई, गुल्लू भाई,
आदि उपस्थित रहे।

✒️ *सिंगल यूज़ प्लास्टिक निर्माता ,विक्रेता परेशान, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रत्तिनिधि मण्डल कार्यालय पर की बैठक*
अलीगढ शहर के समस्त प्लास्टिक निर्माता व विक्रेताओं की एक बैठक उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार प्रत्तिनिधि मण्डल के समर्पण कम्प्लेक्स रेलवे रोड कार्यालय पर सतीश माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन दिनेश कुमार अग्रवाल ने किया। राकेश गुप्ता लीडर उपाध्यक्ष ने प्लास्टिक विक्रेताओं की समस्याओं पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 1 जुलाई से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के 19 आइटम पर रोक लग रही है,अतः इस विषय पर कुछ शंका निवारण आवश्यक है। सतीश माहेश्वरी ने उत्तर देते हुए बताया कि नए आदेश में पैकिंग मटेरियल का कोई जिक्र नही है अतः भयभीत न हो।ओपी राठी चेयरमैन ने कहा कि कल सभी सम्बंधित व्यापारी जिलाधिकारी के यहां 12 बजे पहुचे और वहाँ सम्बंधित अधिकारियो से विचार विमर्श होगा।किशन गुप्ता कोषाध्यक्ष ने कहा कि सभी व्यापारी व्यापार मंडल के झंडे तले कल जिलाधिकारी के समक्ष
अपनी समस्या रखें। सभी व्यापारी एक ही आवाज के साथ इस विचार में थे कि पेकिंग प्लास्टिक इस बेन से अलग है।बैठक में अशोक कुमार गुप्ता प्रदेश संगठन मंत्री, विवेक शर्मा युवा अध्यक्ष,
राकेश गुप्ता लीडर उपाध्यक्ष, बी के तोमर सासनी गेट उपाध्यक्ष, दीपक जैन, नीरज वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, , अवराव, मो समीर, जगन राधे, गोपाल वार्ष्णेय,शरीक, अनिल वार्ष्णेय व अन्य काफी प्लास्टिक व्यापारी मौजूद रहे।

✒️ *इगलास में विवाहिता ने कराई रिपोर्ट कहा दहेज में मांगते हैं लग्जरी कार व बीस लाख रुपए*
इगलास में दो विवाहिताओं की तहरीर पर रविवार को कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले दर्ज किए हैं।एक मामले में कोतवाली क्षेत्र के गांव संगीला निवासी आशा पुत्री जगवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी कौशल कुमार उर्फ कुशल पुत्र उदयवीर निवासी रामकिशन नगर गोवर्धन चौराहा मथुरा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास पुष्पा देवी, ससुर उदयवीर सिह, जेठ दीपक, ननद सिमलेश उर्फ साधना अतिरिक्त दहेज की मांग करते हैं। बीस लाख रुपए व एक लग्जरी कार की रट लगाए हुए हैं। मांग पूरी न होने पर पीड़िता के साथ मारपीट करने के साथ ही शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं।वहीं कोतवाली क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ की अंजू देवी ने पुलिस को बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में रहने वाले उसके पति राजवीर पुत्र श्रीचंद्र, सास मूर्ति देवी, जेठ विनोद, जेठानी शीतल दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से वह संतुष्ट नहीं हैं। दो लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं। कोतवाल रिपुदमन सिंह ने बताया कि दोनों ही प्रकरणों में पीड़िताओं की तहरीर पर मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। जांच करने के बाद कार्रवाई होगी।

✒️ *अग्निवीर सैन्य भर्ती योजना को लेकर बबाल कराने के आरोप में तीन को जेल*
जट्टारी। टप्पल थाना पुलिस ने 17 जून को अग्निवीर सैन्य भर्ती योजना को लेकर बबाल कराने के आरोप में तीन लोगों को जेल भेजा है।इस बबाल में नामजद भागीरथ व लाला पुत्रगण चंदर निवासी इतवारपुर, विकास पुत्र शिवचरण निवासी घाघौली थाना टप्पल को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बबाल को लेकर थाना पुलिस ने 65 नामजद व 450 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें आज तक 56 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शेष अभियुक्तों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दविश जारी है।

✒️ *इगलास में मारपीट कर पत्नी को घर से निकाला*
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव सगीला निवासी आशा पुत्री जगवीर सिंह का कहना है कि उसकी शादी मथुरा के रामकिशन नगर, गोवर्धन चौराहा निवासी कौशल कुमार उर्फ कुशल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और अतरिक्त दहेज की मांग करने लगे। ससुरालीजन द्वारा एक आडी कार व 20 लाख रुपये की मांग की जाती थी। मांग पूरी न होने पर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा। घटना के संबंध में पुलिस ने पति कौशल, ससुर उदयवीर, सास पुष्पा देवी, जेठ दीपक, ननद साधना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं गांव तोछीगढ़ निवासी अंजू देवी का कहना है कि उसकी शादी दिल्ली के गढ़टी 52, निजामुददीन निवासी राजवीर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसके प्रताडित करते थे। मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न किया जाता था। उससे दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जाती थी। पीड़ित का तहीर पर पुलिस ने पति राजवीर, सास मूर्ति देवी, जेठ विनोद, जिठानी शीतल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

✒️ *बाइक चोरी का आरोपित भेजा जेल*
इगलास : कोतवाली क्षेत्र में 20 फरबरी को हुई बाइक चोरी की घटना में फरार चल रहे आरोपित को जेल भेजा है। कोतवाल रिपुदमन सिंह ने बताया कि कस्बा से एक बाइक चोरी की घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया था। इस घटना के संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेजा जा चुका है। शनिवार को थाना देहली गेट के ममता लाज वाली गली, शाहजमाल निवासी उबैद खान पुत्र रियासत अली को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।